रुड़की: गंगनहर कोतवाली थानाक्षेत्र के रामनगर रोड पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने चेकिंग के दौरान कार को सीज किया है. कार में स्थानीय मदरसे के 10 छात्रों सहित कुल 12 लोग बैठे थे. जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने कार को सीज कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक मदरसा संचालक बच्चों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था. जहां से सभी 10 बच्चों को बिहार के लिए ट्रेन पकड़ना था. सेक्टर मजिस्ट्रेट नितिन सैनी के मुताबिक बच्चे बिहार के रहने वाले हैं और इन्हें हरिद्वार रेलवे स्टेशन छोड़ने ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब 'प्रचंड' गर्मी की मार, पानी की सप्लाई के लिए जल संस्थान तैयार!
सेक्टर मजिस्ट्रेट के मुताबिक कार सवार लोगों के पास कोई पास भी नहीं था. नियमानुसार अधिक लोगों को बैठाए जाने के कारण कार को सीज कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.