रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के दयालबाग कॉलोनी में एक सीनियर सिटीजन के लाखों रुपये गुम हो गए. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग के घर से ही नकदी बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने नकदी को बुजुर्ग को सौंपा.
दरअसल, दयालबाग कॉलोनी में रहने वाले 77 वर्षीय एक बुजुर्ग ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में रखे 2 लाख 20 हजार रुपये कहीं गुम हो गए हैं. बुजुर्ग ने शिकायती पत्र में बताया कि उसके घर में रखी अलमारी का लॉक खराब हो गया था, जिसे ठीक कराने के लिए वो एक चाबी बनाने वाले कारीगर को घर लेकर आए थे. बुजुर्ग को पैसे चोरी होने का शक था. जिसपर गंगनहर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चाबी बनाने वाले कारीगर से पूछताछ की. साथ ही कॉलोनी में रहने वाले अन्य लोगों से भी जानकारी भी जुटाई.
ये भी पढ़ेंः सड़क न होने से डंडी-कंडी के सहारे चल रही जिंदगी, मीलों का सफर पैदल तय करना बनी नियति
वहीं, पुलिस ने बुजुर्ग के घर की तलाशी भी ली. जहां गुम हुई रकम बुजुर्ग के मकान के भीतर से बरामद हुई. पुलिस ने बताया बुजुर्ग पैसे रखकर भूल गए थे और वह उन्हें नहीं मिल रहे थे. बुजुर्ग को पैसे चोरी होने का शक था, लेकिन पुलिस ने तत्परता के साथ मामले का निस्तारण किया है और बुजुर्ग की गाढ़ी कमाई उनके सुपुर्द की है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया सीनियर सिटीजन को नकदी चोरी की आशंका थी. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके घर से ही नकदी बरामद कर उन्हें सौंप दिए हैं.