ETV Bharat / state

धड़ल्ले से बिक रहा सांसों की डोर छीनने वाला चाइनीज मांझा, पुलिस हुई सख्त - हरिद्वार में बिक रहा चाइनीज मांझा

हरिद्वार में सांसों की डोर छीन लेने वाला चाइनीज मांझा चोरी-छिपे बिक रहा है. चाइनीज मांझा सूती धागे वाले मांझे से मजबूत होता है. इसलिए इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है. वहीं देसी मांझा कम मजबूत होने के कारण उसकी डिमांड दिनों-दिन कम होती जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:11 AM IST

हरिद्वार: चाइनीज मांझे बेचने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कमर कस ली है. कोतवाली हरिद्वार की खड़खड़ी चौकी पुलिस ने श्याम इलाके में चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने दुकानों पर बेचे जा रहे चाइनीज मांझे को जब्त कर दुकानदारों के चालान कर दिए. मांझे को भी पुलिस ने आग के हवाले कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से पंचपुरी के पतंग विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

वसंत पंचमी पर होती है पतंगबाजी: हरिद्वार में वसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी होती है. इससे एक महीने पहले से ही शहर में जमकर पतंगें उड़ने लगती हैं. पिछले कुछ सालों में पारंपरिक डोर को छोड़ लोग चाइनीज मांझे का पतंगबाजी में ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है. चाइनीज मांझे से न केवल पशु पक्षी बल्कि आए दिन सड़क पर चलने वाले लोग भी चोटिल हो रहे हैं. इसी को देखते हुए खड़खड़ी चौकी पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ मंगलवार से अभियान शुरू करते हुए न केवल इस तरह का मांझा बेचने वालों के चालान किए, बल्कि दुकानों पर पकड़े गए चाइनीज मांझे को भी आग के हवाले कर दिया.
पढ़ें-हरिद्वार में भाई की डांट से नाराज किशोरी घर छोड़कर भागी, परिजन परेशान

जानलेवा है चाइनीज मांझा: हर साल पुलिस व प्रशासन पतंग विक्रेताओं को शुरुआत में ही चेतावनी जारी करता है कि कोई भी जानलेवा चाइनीज मांझे को दुकान पर ना बेचे. लेकिन इसके बावजूद बच्चों में चाइनीज मांझे का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी का लाभ उठाकर दुकानदार भी खुलेआम प्लास्टिक से बने इस चाइनीज मांझे को बेचते हैं. पतंग के कटने और पतंग को उड़ाने के बाद पतंगबाज अक्सर मांझे को पेड़ों बिजली के तारों पर खुला छोड़ देते हैं. जिससे इस मांझे से उलझ कर जहां पशु-पक्षियों की भी मौत होती है, वहीं इससे सड़कों पर चलने वाले लोग भी घायल होते हैं. इसी को देखते हुए अब पुलिस वसंत पंचमी से पहले इस खतरनाक मांझे को बेचने वाले लोगों के जहां चालान करने में जुट गई है, वहीं पकड़े गए मांझे को भी तत्काल आग के हवाले किया जा रहा है.

हरिद्वार: चाइनीज मांझे बेचने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कमर कस ली है. कोतवाली हरिद्वार की खड़खड़ी चौकी पुलिस ने श्याम इलाके में चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने दुकानों पर बेचे जा रहे चाइनीज मांझे को जब्त कर दुकानदारों के चालान कर दिए. मांझे को भी पुलिस ने आग के हवाले कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से पंचपुरी के पतंग विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

वसंत पंचमी पर होती है पतंगबाजी: हरिद्वार में वसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी होती है. इससे एक महीने पहले से ही शहर में जमकर पतंगें उड़ने लगती हैं. पिछले कुछ सालों में पारंपरिक डोर को छोड़ लोग चाइनीज मांझे का पतंगबाजी में ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है. चाइनीज मांझे से न केवल पशु पक्षी बल्कि आए दिन सड़क पर चलने वाले लोग भी चोटिल हो रहे हैं. इसी को देखते हुए खड़खड़ी चौकी पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ मंगलवार से अभियान शुरू करते हुए न केवल इस तरह का मांझा बेचने वालों के चालान किए, बल्कि दुकानों पर पकड़े गए चाइनीज मांझे को भी आग के हवाले कर दिया.
पढ़ें-हरिद्वार में भाई की डांट से नाराज किशोरी घर छोड़कर भागी, परिजन परेशान

जानलेवा है चाइनीज मांझा: हर साल पुलिस व प्रशासन पतंग विक्रेताओं को शुरुआत में ही चेतावनी जारी करता है कि कोई भी जानलेवा चाइनीज मांझे को दुकान पर ना बेचे. लेकिन इसके बावजूद बच्चों में चाइनीज मांझे का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी का लाभ उठाकर दुकानदार भी खुलेआम प्लास्टिक से बने इस चाइनीज मांझे को बेचते हैं. पतंग के कटने और पतंग को उड़ाने के बाद पतंगबाज अक्सर मांझे को पेड़ों बिजली के तारों पर खुला छोड़ देते हैं. जिससे इस मांझे से उलझ कर जहां पशु-पक्षियों की भी मौत होती है, वहीं इससे सड़कों पर चलने वाले लोग भी घायल होते हैं. इसी को देखते हुए अब पुलिस वसंत पंचमी से पहले इस खतरनाक मांझे को बेचने वाले लोगों के जहां चालान करने में जुट गई है, वहीं पकड़े गए मांझे को भी तत्काल आग के हवाले किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.