ETV Bharat / state

लक्सर में समुदाय विशेष के युवक पर लगा युवती भगाने का आरोप, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात - लक्सर में गांव में तनाव

लक्सर में एक गांव में तनाव का माहौल हो गया है. यहां समुदाय विशेष के युवक पर एक युवती को भगाने का आरोप लगा है. हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. उधर, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

Muslim youth Escaped hindu Girl
युवक पर लगा युवती भगाने का आरोप
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 5:37 PM IST

समुदाय विशेष के युवक पर लगा युवती भगाने का आरोप.

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर के एक गांव में गैर समुदाय के युवक पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है. जिसके चलते गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. मामले में हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस में युवक के खिलाफ तहरीर दी है. उधर, माहौल बिगड़ता देख गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर के एक गांव में एक परिवार ने समुदाय विशेष के युवक पर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. जिसकी सूचना पर हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता गांव में आ धमके और जमकर हंगामा कर दिया. साथ ही युवती के परिजनों से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसी बीच लक्सर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं, गांव में तनाव का माहौल हो गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, SSP ने क्लेमेंटटाउन थाना प्रभारी सहित 3 को किया लाइन हाजिर

हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गैर समुदाय का युवक उनके समाज की युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. युवती के परिजनों को डरा धमकाकर चुप रहने की हिदायत भी दी गई है. उनका कहना है कि यह कृत्य बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. उन्होंने पुलिस को तहरीर भी सौंपी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, तहरीर मिलने के बाद लक्सर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला संज्ञान में आते ही गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. जांच के लिए पुलिस टीम बना दी गई है. साथ ही युवती की खोजबीन के लिए टीम रवाना कर दी गयी है. जल्द ही युवक और युवती को ढूंढ लिया जाएगा. फिलहाल, बिगड़ते माहौल को देखते हुए गांव में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. - स्वप्न किशोर, एसपी देहात

समुदाय विशेष के युवक पर लगा युवती भगाने का आरोप.

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर के एक गांव में गैर समुदाय के युवक पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है. जिसके चलते गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. मामले में हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस में युवक के खिलाफ तहरीर दी है. उधर, माहौल बिगड़ता देख गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर के एक गांव में एक परिवार ने समुदाय विशेष के युवक पर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. जिसकी सूचना पर हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता गांव में आ धमके और जमकर हंगामा कर दिया. साथ ही युवती के परिजनों से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसी बीच लक्सर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं, गांव में तनाव का माहौल हो गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, SSP ने क्लेमेंटटाउन थाना प्रभारी सहित 3 को किया लाइन हाजिर

हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गैर समुदाय का युवक उनके समाज की युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. युवती के परिजनों को डरा धमकाकर चुप रहने की हिदायत भी दी गई है. उनका कहना है कि यह कृत्य बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. उन्होंने पुलिस को तहरीर भी सौंपी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, तहरीर मिलने के बाद लक्सर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला संज्ञान में आते ही गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. जांच के लिए पुलिस टीम बना दी गई है. साथ ही युवती की खोजबीन के लिए टीम रवाना कर दी गयी है. जल्द ही युवक और युवती को ढूंढ लिया जाएगा. फिलहाल, बिगड़ते माहौल को देखते हुए गांव में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. - स्वप्न किशोर, एसपी देहात

Last Updated : Apr 14, 2023, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.