हरिद्वार: पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी हथियारों की नुमाइश नहीं रुक रही है. ताजा मामला हरिद्वार जिले का है. यहां बीजेपी पार्षद को अपनी ही शादी में हर्ष फायरिंग करना भारी पड़ गया. बीजेपी पार्षद के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में पुलिस ने मामला दर्ज किया है और साथ ही पुलिस ने पार्षद की लाइसेंसी राइफल भी जब्त कर ली है.
पुलिस ने जिस पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वो बीजेपी के बड़े नेता और विधायक मदन कौशिक का काफी करीबी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम समाज में बाबर खान का बीजेपी नेता के रूप में बड़ा नाम है. हाल ही में उनके बेटे और ज्वालापुर से नामित पार्षद हारून खान की शादी थी.
इसी दौरान हारून ने अपनी लाइसेंसी राइफल से कार्यक्रम के दौरान घर के बाहर ही फायरिंग की. इस फायरिंग का उन्हीं के किसी करीबी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के पास भी पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी के नामित पार्षद हारून खान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.हारून और उनके पिता बाबर खान मदन कौशिक के बेहद करीबी हैं.
कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि इस मामले में वायरल वीडियो की पुष्टि होते ही आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, जिसके बाद न केवल उसकी लाइसेंसी राइफल को जब्त किया गया, बल्कि लाइसेंस को भी जमा कर लिया गया है.