रुड़की: लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू होने के साथ ही रुड़की के विभिन्न चौक चौराहों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की जा रही है. उससे पहले पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अपनी मौजूदगी का अहसास करवाया था.
बता दें, अब तक हरिद्वार जिले में करीब 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज भी पाए गए हैं. बावजूज लोग सड़क पर अनावश्यक घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी, उठक बैठक लगवाई, मुर्ग़ा बनाया, मुकदमे दर्ज किए वाहनों को सीज किया और चालान भी काटे गए.
पढ़े- लॉकडाउन बढ़ने के साथ पुलिस भी हुई सख्त, तैनात किए गए आइटीबीपी के जवान
वहीं, अब लॉकडाउन के दूसरे चरण में इसका उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. आज तैनाती से पूर्व पुलिस ने (आरएएफ) के जवानों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली से शुरू होकर मेनबाजार, सोत मोहल्ला, सत्ती मोहल्ला, मच्छी मोहल्ला, रामपुर, रामनगर, आजाद नगर, गणेशपुर आदि क्षेत्रों में घूमते हुए वापस सिविल लाइंन में सम्पन्न हुआ.
पढ़े- संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉट स्पॉट जिले चिह्नित, घर-घर जाकर होगा सर्वेक्षण : स्वास्थ्य मंत्रालय
वहीं, इस दौरान सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि लॉकडाउन का उलंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने जनता से अपील की है कि इस महामारी में अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें और देश के प्रधानमंत्री के द्वारा की गई अपील का पालन करें.