ETV Bharat / state

ATM मशीन तोड़ रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

नारसन में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़ने के लिए तीन बदमाश घुस गए. तभी गश्त पर निकले सिपाही मनोज कुमार और शेखर चौधरी की नजर उन पर पड़ गई. पूछताछ करने पर बदमाशों ने हाथापाई कर दी. इतना ही नहीं उन्होंने भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

miscreants breaking ATM machine
ATM मशीन तोड़ने वाले बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 20, 2022, 3:22 PM IST

रुड़कीः नारसन में देर रात हाईवे किनारे स्थित एसबीआई का एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है. इस दौरान बदमाशों ने भागने के प्रयास में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की, लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया. जिसके बाद सभी को थाने ले आई. पुलिस आरोपियों की आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर एक एसबीआई का एटीएम (SBI ATM) है. जहां बीती रात करीब 10 बजे एटीएम पर तैनात गार्ड अवनीश अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद एटीएम का शटर डाउन और लॉक कर अपने घर चला गया. देर रात करीब ढाई बजे दो दोपहिया वाहनों पर तीन युवक एटीएम के बाहर आकर रूके और उन्होंने सबसे पहले अपने वाहनों की नंबर प्लेट को ढका और फिर एटीएम के शटर पर लगे तालों को तोड़कर एटीएम में घुस गए.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में पहले तमंचे के बल पर दुष्कर्म, फिर पंचायत का निकाह का फरमान, अब दहेज का मुकदमा दर्ज

सबसे पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा और फिर उनके पास मौजूद कटर आदि सामान के माध्यम से मशीन काटने की तैयारी करने लगे. इतने में वहां गश्त करते हुए सिपाही मनोज कुमार और शेखर चौधरी पहुंच गए, उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने एटीएम में घुसे बदमाशों से पूछताछ करनी चाही, लेकिन बदमाश सिपाहियों पर टूट पड़े और हाथापाई करने लगे, लेकिन सिपाही और होमगार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से मुकाबला किया.

वहीं, मौका देखते ही दो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सिपाही ने उन्हें धर दबोचा. साथ ही इसकी सूचना 200 मीटर दूरी पर स्थित चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को दी. जिसके बाद मामले की जानकारी पाकर चौकी और कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फिलहाल, तीनो बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बदमाशों के पास से एक तमंचा, कारतूस, प्लास, पेचकस, कटर ग्रेंडर, रस्सी, एक एक्टिवा, बाइक और एटीएम कार्ड और कुछ कैश भी बरामद हुआ है.

एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे तीनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं. जिन्हें सिपाही और होमगार्ड ने हाथापाई के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -पंकज गैरोला, सीओ, मंगलौर.

रुड़कीः नारसन में देर रात हाईवे किनारे स्थित एसबीआई का एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है. इस दौरान बदमाशों ने भागने के प्रयास में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की, लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया. जिसके बाद सभी को थाने ले आई. पुलिस आरोपियों की आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर एक एसबीआई का एटीएम (SBI ATM) है. जहां बीती रात करीब 10 बजे एटीएम पर तैनात गार्ड अवनीश अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद एटीएम का शटर डाउन और लॉक कर अपने घर चला गया. देर रात करीब ढाई बजे दो दोपहिया वाहनों पर तीन युवक एटीएम के बाहर आकर रूके और उन्होंने सबसे पहले अपने वाहनों की नंबर प्लेट को ढका और फिर एटीएम के शटर पर लगे तालों को तोड़कर एटीएम में घुस गए.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में पहले तमंचे के बल पर दुष्कर्म, फिर पंचायत का निकाह का फरमान, अब दहेज का मुकदमा दर्ज

सबसे पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा और फिर उनके पास मौजूद कटर आदि सामान के माध्यम से मशीन काटने की तैयारी करने लगे. इतने में वहां गश्त करते हुए सिपाही मनोज कुमार और शेखर चौधरी पहुंच गए, उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने एटीएम में घुसे बदमाशों से पूछताछ करनी चाही, लेकिन बदमाश सिपाहियों पर टूट पड़े और हाथापाई करने लगे, लेकिन सिपाही और होमगार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से मुकाबला किया.

वहीं, मौका देखते ही दो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सिपाही ने उन्हें धर दबोचा. साथ ही इसकी सूचना 200 मीटर दूरी पर स्थित चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को दी. जिसके बाद मामले की जानकारी पाकर चौकी और कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फिलहाल, तीनो बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बदमाशों के पास से एक तमंचा, कारतूस, प्लास, पेचकस, कटर ग्रेंडर, रस्सी, एक एक्टिवा, बाइक और एटीएम कार्ड और कुछ कैश भी बरामद हुआ है.

एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे तीनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं. जिन्हें सिपाही और होमगार्ड ने हाथापाई के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -पंकज गैरोला, सीओ, मंगलौर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.