ETV Bharat / state

हरिद्वार खन्नानगर गोलीकांड मामले में फरार इनामी गिरफ्तार, दो वांछित भी चंडीगढ़ से अरेस्ट - कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी

हरिद्वार खन्नानगर गोलीकांड मामले में फरार 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. इसके अलावा दो आरोपियों को भी चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. अभी तक इस गोलीकांड मामले में बीजेपी नेता विष्णु अरोड़ा समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि, सात आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

Haridwar Khanna Nagar Firing case
खन्नानगर गोलीकांड में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 2:46 PM IST

हरिद्वार: खन्नानगर गोलीकांड मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी हैं. वारदात के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने एक इनामी समेत 3 आरोपियों को हरिद्वार और चंडीगढ़ से दबोचा है. इसमें से एक आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम था.

बता दें कि हरिद्वार के खन्नानगर में बीजेपी के दो गुटों में विवाद हो गया था. विवाद इस कदर तूल पकड़ कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की न केवल सरेराह पिटाई की थी, बल्कि अगले दिन दूसरे पक्ष के घर पर फायरिंग भी की थी. इस गोलीकांड मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 15 आरोपियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार खन्ना नगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा हरियाणा से गिरफ्तार, पुलिस ने कराई परेड

हरिद्वार खन्नानगर गोलीकांड मामले (Haridwar Khanna Nagar Firing case) में दो आरोपी तो पहले दिन ही पुलिस की पकड़ में आ गए थे, लेकिन बाकी आरोपियों ने पुलिस को नाकों चने चबाने को मजबूर कर दिया था. पुलिस मुख्य पांच आरोपियों में से एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही थी, हालांकि बाद में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

इस गोलीकांड के मुख्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पर हरिद्वार एसएसपी ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. जिसके अगले दिन ही वारदात का मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता विष्णु अरोड़ा (BJP leader Vishnu Arora arrest) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. विष्णु अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी.

10 हजार का इनामी आरोपी तुषार गिरफ्तारः इसी कड़ी में शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी को सूचना मिली कि 10 हजार का इनामी तुषार उर्फ नोनी मेवल हरिद्वार से फरार होने की फिराक में है. जिसके बाद बताए गए स्थान पर छापेमारी करते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने रानीपुर झाल के पास से नोनी परवल को धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंः खन्नानगर गोलीकांड के फरार आरोपियों की अब खैर नहीं, जारी हुए गैर जमानती वारंट

एसओजी टीम ने चंडीगढ़ से दबोचे दो आरोपीः वहीं, एसओजी की टीम को गुरुवार रात सूचना मिली थी कि नामजद आरोपी वासु शर्मा और शुभम वशिष्ठ पुलिस से बचने के लिए चंडीगढ़ में एक सुरक्षित स्थान पर छिपे हुए हैं. इस गोपनीय सूचना के आधार पर एसओजी प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने टीम के साथ चंडीगढ़ में भी छापेमारी की. इस दौरान दोनों आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया.

हरिद्वार खन्नानगर गोलीकांड में 8 गिरफ्तार, 7 आरोपी फरारः कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी (Kotwali Jwalapur Incharge RK Saklani) ने बताया कि हरिद्वार खन्नानगर गोलीकांड में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिनमें से दो इनामी हैं. फरार चल रहे 7 लोगों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. पकड़े गए तीनों आरोपियों को अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

हरिद्वार: खन्नानगर गोलीकांड मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी हैं. वारदात के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने एक इनामी समेत 3 आरोपियों को हरिद्वार और चंडीगढ़ से दबोचा है. इसमें से एक आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम था.

बता दें कि हरिद्वार के खन्नानगर में बीजेपी के दो गुटों में विवाद हो गया था. विवाद इस कदर तूल पकड़ कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की न केवल सरेराह पिटाई की थी, बल्कि अगले दिन दूसरे पक्ष के घर पर फायरिंग भी की थी. इस गोलीकांड मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 15 आरोपियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार खन्ना नगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा हरियाणा से गिरफ्तार, पुलिस ने कराई परेड

हरिद्वार खन्नानगर गोलीकांड मामले (Haridwar Khanna Nagar Firing case) में दो आरोपी तो पहले दिन ही पुलिस की पकड़ में आ गए थे, लेकिन बाकी आरोपियों ने पुलिस को नाकों चने चबाने को मजबूर कर दिया था. पुलिस मुख्य पांच आरोपियों में से एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही थी, हालांकि बाद में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

इस गोलीकांड के मुख्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पर हरिद्वार एसएसपी ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. जिसके अगले दिन ही वारदात का मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता विष्णु अरोड़ा (BJP leader Vishnu Arora arrest) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. विष्णु अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी.

10 हजार का इनामी आरोपी तुषार गिरफ्तारः इसी कड़ी में शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी को सूचना मिली कि 10 हजार का इनामी तुषार उर्फ नोनी मेवल हरिद्वार से फरार होने की फिराक में है. जिसके बाद बताए गए स्थान पर छापेमारी करते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने रानीपुर झाल के पास से नोनी परवल को धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंः खन्नानगर गोलीकांड के फरार आरोपियों की अब खैर नहीं, जारी हुए गैर जमानती वारंट

एसओजी टीम ने चंडीगढ़ से दबोचे दो आरोपीः वहीं, एसओजी की टीम को गुरुवार रात सूचना मिली थी कि नामजद आरोपी वासु शर्मा और शुभम वशिष्ठ पुलिस से बचने के लिए चंडीगढ़ में एक सुरक्षित स्थान पर छिपे हुए हैं. इस गोपनीय सूचना के आधार पर एसओजी प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने टीम के साथ चंडीगढ़ में भी छापेमारी की. इस दौरान दोनों आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया.

हरिद्वार खन्नानगर गोलीकांड में 8 गिरफ्तार, 7 आरोपी फरारः कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी (Kotwali Jwalapur Incharge RK Saklani) ने बताया कि हरिद्वार खन्नानगर गोलीकांड में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिनमें से दो इनामी हैं. फरार चल रहे 7 लोगों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. पकड़े गए तीनों आरोपियों को अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.