देहरादून: कांवड़ मेले (Haridwar Kanwar Mela) के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित 7 दुकानों पर हाथ साफ करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार (Haridwar thieves arrested) कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.
बहादराबाद थाना पुलिस (Haridwar Bahadurabad Police Station) से मिली जानकारी के अनुसार बीती 27 जुलाई की रात इलाके की बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित सात दुकानों पर चोरों द्वारा हाथ साफ किया गया. चोरी की घटना को चोरों ने तब अंजाम दिया था, जब वहां पर रात्रि ड्यूटी पर चौकीदार भी मौजूद था. लेकिन चोरों ने घटना को शातिराना अंदाज से अंजाम दिया, जिसकी भनक चौकीदार को भी नहीं लग पाई. अगले दिन सुबह जब दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलीं तब घटना के बारे में पता चला.
पढ़ें-ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर तिजोरी ले उड़े चोर, पड़ताल में जुटी पुलिस
तब से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिन लोगों ने क्षेत्र में इस चोरी को अंजाम दिया था, वह कोर कॉलेज के पास दोबारा किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से धर दबोचा. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दुकान से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जीशान निवासी मंगलौर और गुलबहार निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया है.
लूट व चोरी में जा चुके हैं जेल: पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. यह कितने बेखौफ अपराधी हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व में पेट्रोल पंप पर हथियारों के बल पर की गई लाखों की लूट और भगवानपुर में की गई एक चोरी के मामले में दोनों जेल जा चुके हैं.