ETV Bharat / state

रुड़की अयान हत्याकांड का खुलासा, प्रेमिका पर शक के चलते घोंटा था गला, गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 5:35 PM IST

रुड़की के अयान हत्याकांड मामले में पुलिस ने महिला के ही प्रेमी को दबोचा है. पुलिस की मानें तो आरोपी महिला पर शक जताता था. जिससे तैश में आकर उसने महिला यानी प्रेमिका के बेटे की हत्या कर दी. महिला और आरोपी दोनों पिरान में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था.

Police arrested Accused of Ayan Murder case
आरोपी गिरफ्तार

रुड़की में प्रेमिका के बेटे की हत्या मामले में प्रेमी गिरफ्तार.

रुड़की: आखिरकार पुलिस ने अयान हत्याकांड का खुलासा (Ayan Murder case in Roorkee) कर दिया है. मामले में पिरान कलियर थाना पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले महिला ने पुलिस को गुमराह किया था. महिला ने पुलिस को अपने प्रेमी को बड़ा बेटा बताया था.

दरअसल, रुड़की में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 17 दिसंबर की रात कलियर में मुस्कान के 12 वर्षीय बेटे अयान की उसके प्रेमी कासिफ निवासी सीलमपुर नाला दिल्ली ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को कंबल में लपेट कर उसे गंगनहर में फेंक दिया था. इसके बाद आरोपी फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र से कासिफ को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला ने बताया था प्रेमी को बड़ा बेटाः महिला ने पुलिस कंट्रोल रूप पर सूचना देकर अपने नाबालिग बेटे की हत्या का शक बड़े बेटे पर जाहिर किया था. पुलिस की पूछताछ में महिला जिसे अपना बड़ा बेटा बता रही थी. दरअसल वो उसका प्रेमी निकला और पिछले लंबे समय से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

पुलिस ने खंगाले कई सीसीटीवी फुटेजः घटना के खुलासे के लिए कलियर पुलिस ने क्षेत्र में लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मात्र एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सिर पर बड़ा कंबल रखकर ले जाते हुए दिखाई दिया. जिसके आधार पर पूरी जांच आगे बढ़ी और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई.

आरोपी पर दर्ज हैं 9 मुकदमेः एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि आरोपी कासिफ के खिलाफ मेरठ और दिल्ली के थाने में हत्या समेत विभिन्न धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि लोनी एवं गाजियाबाद में महिला मुस्कान और आरोपी कासिफ के बीच प्रेम संबंध बने. महिला के पति की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण मुस्कान और कासिफ एक साथ रहने लगे, जो आसपास के लोगों को पसंद नहीं था.

आरोपी महिला पर जताता था शकः वहीं, महिला अपने बेटे के साथ हरिद्वार के कलियर आकर रहने लगी. उसके बाद आरोपी भी कलियर आकर महिला के साथ रह कर मजदूरी का काम करने लगा. जो शराब का आदी था. इतना ही नहीं महिला पर शक की वजह से आरोपी ने बीती 16 दिसंबर की रात तो नशे की हालत में अयान की गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस की मानें तो मुस्कान का प्रेमी कासिफ के साथ झगड़ा हो गया था. जिसके बाद कासिफ हंगामा करने लगा, जिससे डरकर मुस्कान दरगाह में जाकर सो गई. 17 दिसंबर की सुबह जब महिला वापस लौटी तो बेटा अयान घर पर नहीं मिला. जब उसने कासिफ से बेटे के बारे में पूछा तो उसने उसे टरका दिया. इसके बाद कासिफ खुद को बचाने के लिए मुस्कान के साथ मिलकर शाम तक उसके बेटे अयान की तलाश करता रहा. वहीं, अभी तक अयान का शव बरामद नहीं हो सका है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
संबंधित खबरें पढ़ेंः लिव-इन पार्टनर को बेटा बनाकर रखा था साथ, महिला के छोटे बेटे की कर दी हत्या, लाश से भरे सूटकेस को गंगनहर में फेंका

रुड़की में प्रेमिका के बेटे की हत्या मामले में प्रेमी गिरफ्तार.

रुड़की: आखिरकार पुलिस ने अयान हत्याकांड का खुलासा (Ayan Murder case in Roorkee) कर दिया है. मामले में पिरान कलियर थाना पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले महिला ने पुलिस को गुमराह किया था. महिला ने पुलिस को अपने प्रेमी को बड़ा बेटा बताया था.

दरअसल, रुड़की में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 17 दिसंबर की रात कलियर में मुस्कान के 12 वर्षीय बेटे अयान की उसके प्रेमी कासिफ निवासी सीलमपुर नाला दिल्ली ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को कंबल में लपेट कर उसे गंगनहर में फेंक दिया था. इसके बाद आरोपी फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र से कासिफ को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला ने बताया था प्रेमी को बड़ा बेटाः महिला ने पुलिस कंट्रोल रूप पर सूचना देकर अपने नाबालिग बेटे की हत्या का शक बड़े बेटे पर जाहिर किया था. पुलिस की पूछताछ में महिला जिसे अपना बड़ा बेटा बता रही थी. दरअसल वो उसका प्रेमी निकला और पिछले लंबे समय से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

पुलिस ने खंगाले कई सीसीटीवी फुटेजः घटना के खुलासे के लिए कलियर पुलिस ने क्षेत्र में लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मात्र एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सिर पर बड़ा कंबल रखकर ले जाते हुए दिखाई दिया. जिसके आधार पर पूरी जांच आगे बढ़ी और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई.

आरोपी पर दर्ज हैं 9 मुकदमेः एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि आरोपी कासिफ के खिलाफ मेरठ और दिल्ली के थाने में हत्या समेत विभिन्न धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि लोनी एवं गाजियाबाद में महिला मुस्कान और आरोपी कासिफ के बीच प्रेम संबंध बने. महिला के पति की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण मुस्कान और कासिफ एक साथ रहने लगे, जो आसपास के लोगों को पसंद नहीं था.

आरोपी महिला पर जताता था शकः वहीं, महिला अपने बेटे के साथ हरिद्वार के कलियर आकर रहने लगी. उसके बाद आरोपी भी कलियर आकर महिला के साथ रह कर मजदूरी का काम करने लगा. जो शराब का आदी था. इतना ही नहीं महिला पर शक की वजह से आरोपी ने बीती 16 दिसंबर की रात तो नशे की हालत में अयान की गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस की मानें तो मुस्कान का प्रेमी कासिफ के साथ झगड़ा हो गया था. जिसके बाद कासिफ हंगामा करने लगा, जिससे डरकर मुस्कान दरगाह में जाकर सो गई. 17 दिसंबर की सुबह जब महिला वापस लौटी तो बेटा अयान घर पर नहीं मिला. जब उसने कासिफ से बेटे के बारे में पूछा तो उसने उसे टरका दिया. इसके बाद कासिफ खुद को बचाने के लिए मुस्कान के साथ मिलकर शाम तक उसके बेटे अयान की तलाश करता रहा. वहीं, अभी तक अयान का शव बरामद नहीं हो सका है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
संबंधित खबरें पढ़ेंः लिव-इन पार्टनर को बेटा बनाकर रखा था साथ, महिला के छोटे बेटे की कर दी हत्या, लाश से भरे सूटकेस को गंगनहर में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.