लक्सरः पथरी थाना क्षेत्र के एथल गांव में पुलिस ने एक महिला को कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. साथ ही मौके पर पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण समेत 15 लीटर कच्ची शराब और करीब 200 लीटर लहन बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने लहन और शराब बनाने की भट्टी को मौके पर नष्ट कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक पथरी थाना पुलिस को एथल गांव में शराब बनाने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब के ठिकाने पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक महिला मौके पर कच्ची शराब बनाते पकड़ी गई. वहीं पुलिस टीम ने करीब 200 लीटर लहन से भरे ड्रम और शराब बनाने के उपकरण व भट्टी को मौके पर ही नष्ट किया. साथ ही 15 लीटर तैयार कच्ची शराब को जब्त किया.
ये भी पढ़ेंः चमोली में भारी बर्फबारी जारी, बदरीनाथ हाईवे समेत कई लिंक रोड बंद
वहीं, पथरी थाना के एसएचओ सुखपाल सिंह मान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. छापेमारी में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसके बाद महिला को न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा.