हरिद्वारः राजधानी देहरादून में जहरीली शराब कांड में कई लोग मौत के मुंह में समा गए हैं. ऐसे में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. ऐसे में हरिद्वार में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 30 पेटी अवैध शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि देहरादून में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस और आबाकारी विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के बिल्केश्वर मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से अवैध तरीके से ले जाई जा रही अवैध शराब की 30 पेटियों के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादूनः स्मार्ट पार्किंग से सरकार की 'स्मार्ट' कमाई, 9 महीने में मिला 40 लाख का राजस्व
वहीं, इसी मामले में सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि उत्तराखंड के साथ-साथ हरिद्वार में अवैध शराब को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
जिसमें एक वाहन से 30 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है.
इस अवैध शराब को सब्जी की पेटी के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था. इसमें तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. दो आरोपी कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि, एक हरिद्वार का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है.