हरिद्वार: कोरोना वायरस से बचाव एवं जनता की सुरक्षा को देखते हुए हरिद्वार पुलिस निरंतर अलग-अलग प्रयास कर रही है. अब जब लॉकडाउन-4 में कई क्षेत्रों में छूट दी गई है तो अब ई-रिक्शा संचालकों के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक नया नियम बनाया है. पुलिस के निर्देशानुसार ई रिक्शा में प्लास्टिक की शीट लगानी अनिवार्य होगी. पुलिस को उम्मीद है कि इससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा.
हरिद्वार पुलिस द्वारा भीमगौड़ा क्षेत्र में ई-रिक्शा में बैठने वाले यात्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्लास्टिक की शीट लगवाने के निर्देश दिए गये हैं. जिन ई-रिक्शा में यह शीट लगी होगी, उन्हें ही लॉकडाउन के दौरान यात्रियों को ले जाने की अनुमति दी जाएगी.
पढ़े: कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार, 104 पहुंचा आंकड़ा
पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक घर से बाहर न निकले. अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. अति आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और मास्क जरूर पहने.