हरिद्वार: कुंभ मेले में सभी तेरह अखाड़ों में ध्वजा और पेशवाई निकालने की सदियों पुरानी परंपरा है. इसी के साथ हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित भी धर्म ध्वजा स्थापित करते हैं. हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा 25 फरवरी को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे. श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने बुधवार को मेला अधिकारी दीपक रावत को धर्म ध्वजा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देकर आमंत्रित किया.
पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले सांसद अनिल बलूनी, मानसरोवर यात्रा को लेकर चर्चा
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि 25 फरवरी को धर्म ध्वजा यात्रा सुबह दस बजे कुशावर्त घाट से शुरू होगी, जिसे हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्थापित किया जाएगा. उसके लिए मेलाधिकारी दीपक रावत को निमंत्रण दिया गया है.
बता दें कि अखाड़ों की धर्म ध्वजा स्थापित होने के बाद सभी अखाड़ों द्वारा कुंभ का आगाज किया जाता है. इसी के तहत हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों द्वारा भी कुंभ मेले में धर्म ध्वजा स्थापित कर कुंभ मेले का शंखनाद किया जाता है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.