लक्सर: रुड़की मार्ग पर पिकअप और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें 5 कांवड़िये बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए हॉयर सेंटर भेज दिया गया है. जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं एक बस के खाई में गिर जाने की भी खबर सामने आई है.
दरअसल, रोहतक हरियाणा से करीब दर्जनभर लोग बुधवार को एक पिकअप वाहन में बैठकर जल भरने के लिए लक्सर से होते हुए हरिद्वार जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही दिल्ली से कांवड़ियों की एक कार पिकअप वाहन से टकरा गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया.
पढे़ं- 49 सेलिब्रिटीज का PM को पत्र, मॉब लिंचिंग के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग
वहीं सहारनपुर डिपो की एक बस लक्सर के पास लालकुआं के खेड़ा गांव मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में उतर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन और ग्रामीणों की मदद से बस को खाई से निकाला. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.