हरिद्वार/लक्सर/मसूरीः आज संविधान निर्माता 'भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (babasaheb ambedkar death anniversary) की पुण्यतिथि है. इसे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. पूरे देशभर में उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी जा रही है. उत्तराखंड में भी उनकी जयंती पर उन्हें याद किया गया. मसूरी में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. वहीं, हरिद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया.
हरिद्वार में बीजेपी पर जमकर बरसे कांग्रेसीः हरिद्वार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेसी नेता बीजेपी पर जमकर बरसे. इन दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी की बाबा साहब में कभी कोई निष्ठा नहीं रही. संसद से लेकर सड़क तक उनके कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है. बिना किसी मांग के रोज नए कानून बनाए जा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि जैसे ही देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, वैसे ही बाबा साहब के बनाए संविधान को मूल रूप में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः महापरिनिर्वाण दिवस: समाज सुधारक डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में जानें
लक्सर में बसपा ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलिः लक्सर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बसपा ने श्रद्धांजलि (laksar bsp tribute to br ambedkar) देते हुए उन्हें याद किया. कार्यक्रम में बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. जिनमें बतौर मुख्य अतिथि बसपा उत्तराखंड प्रभारी मेघराज जरावरे ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर उनके मिशन को सफल बनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि दलितों, मुस्लिमों एवं पिछड़ों की एकमात्र पार्टी बसपा ही है. इसलिए आगामी चुनाव में गरीबों की आवाज को बुलंद करने वाले प्रत्याशी को ही वोट दें.
मसूरी में गणेश जोशी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलिः मसूरी में भीमराव अंबेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (ganesh joshi paid tribute to ambedkar) के साथ राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मसूरी क्यारकुली भट्टा ग्राम प्रधान कौशल्या रावत, डॉ. हरिमोहन गोयल, डॉ. खजान सिंह चौहान, शिक्षक सेम्यूल चंद, भवन निर्माण संघ के पूर्व अध्यक्ष सलीम अहमद, कीन संस्था के संस्थापक काईडर, बॉडी बिल्डर ध्रुव विक्टर को सामाजिक क्षेत्रों के साथ अपने कार्य के प्रति ईमानदारी से कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में नड्डा ने लोकतांत्रिक सेनानियों से की मुलाकात, कहा- अंबेडकर के मिशन पर चलती है बीजेपी
वहीं, वक्ताओं ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने देश को आजाद करने की लड़ाई के साथ-साथ देश में दबे-कुचले समाज को समानता का अधिकार दिलाने के लिए भी लड़ाई लड़ी. संविधान का निर्माण कर देश को नई दिशा भी दी. उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब दलित समाज के बच्चों को शिक्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता. अंबेडकर एक समाज के नहीं बल्कि जन-जन के मार्गदर्शक थे.