हरिद्वार: लॉकडाउन 4 में मिली छूट का कई लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. हरिद्वार के गंगा घाटों पर लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गर्मी से बचने के लिए लोगों की भारी भीड़ घाटों पर जुट रही है. हरिद्वार के घाटों पर लोग गर्मी से बचने के लिए गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है.
हरिद्वार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और स्थानीय लोग गंगा में नहा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा में स्नान कर सभी दुख दूर हो जाते हैं. ऐसे में हमें कोई खतरा महसूस नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: बिना पास 'माननीय' के बेटे पहुंचे उर्गम गांव, ग्रामीणों ने घेरा
उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए गंगा घाट पर स्नान कर रहे हैं. यदि प्रशासन इन्हें रोकने में सफल नहीं हुआ तो परिणाम भयावह हो सकते हैं.