ETV Bharat / state

इंसानियतः गंगनहर में डूब रही जंगली माह को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

सोलानी पार्क से एक जंगली माह भटक कर गंगनहर में बह गया. एक युवक माह को बचाने के लिए नहर में उतर गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक ने माह को बाहर निकाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने माह को वन विभाग को सौंप दिया.

गंगनहर में डूब रही जंगली माह को एक घंट की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 10:20 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 10:51 PM IST

रुड़कीः एक बार फिर इंसानियत देखने को मिली है. सोलानी पार्क से एक जंगली माह भटक कर गंगनहर में बह गया. माह को बहता देख मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाये. इसी दौरान एक युवक माह को बचाने के लिए नहर में उतर गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक ने माह को बाहर निकाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने माह को वन विभाग को सौंप दिया.

गंगनहर में डूब रही जंगली माह को एक घंट की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू.


जानकारी के मुताबिक रविवार को सोलानी पार्क के पास स्थानीय लोगों को गंगनहर में एक जंगली माह बहता दिखाई दिया. नहर में जंगली माह को बहता देख मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना जल पुलिस और वन विभाग को दी. हालांकि इस दौरान कई स्थानीय तैराक उसे बचाने के लिए नहर में कूदे, लेकिन बाहर नहीं निकाल पाये.

ये भी पढ़ेंः मेयर साहब! क्या यही है आपके दावों की हकीकत, बदबू और गंदगी के बीच जी रहे लोग


तभी मोनू नाम के एक स्थानीय तैराक माह को बचाने के लिए नहर में उतरा. कड़ी मशक्कत के बाद बेजुबान का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और वन विभाग को सौंप दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने माह को जंगल में छोड़ दिया है.


बता दें कि माह को बचाने वाला युवक मोनू पार्क के पास ही एक छोटी सी दुकान चलाकर अपना गुजारा करता है. युवक एक कुशल तैराक भी है. बताया जा रहा है कि युवक नहर में डूब रहे कई लोगों और लाशों को बाहर निकाल चुका है. वहीं, स्थानीय लोग इस काम के लिए युवक की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.

रुड़कीः एक बार फिर इंसानियत देखने को मिली है. सोलानी पार्क से एक जंगली माह भटक कर गंगनहर में बह गया. माह को बहता देख मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाये. इसी दौरान एक युवक माह को बचाने के लिए नहर में उतर गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक ने माह को बाहर निकाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने माह को वन विभाग को सौंप दिया.

गंगनहर में डूब रही जंगली माह को एक घंट की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू.


जानकारी के मुताबिक रविवार को सोलानी पार्क के पास स्थानीय लोगों को गंगनहर में एक जंगली माह बहता दिखाई दिया. नहर में जंगली माह को बहता देख मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना जल पुलिस और वन विभाग को दी. हालांकि इस दौरान कई स्थानीय तैराक उसे बचाने के लिए नहर में कूदे, लेकिन बाहर नहीं निकाल पाये.

ये भी पढ़ेंः मेयर साहब! क्या यही है आपके दावों की हकीकत, बदबू और गंदगी के बीच जी रहे लोग


तभी मोनू नाम के एक स्थानीय तैराक माह को बचाने के लिए नहर में उतरा. कड़ी मशक्कत के बाद बेजुबान का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और वन विभाग को सौंप दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने माह को जंगल में छोड़ दिया है.


बता दें कि माह को बचाने वाला युवक मोनू पार्क के पास ही एक छोटी सी दुकान चलाकर अपना गुजारा करता है. युवक एक कुशल तैराक भी है. बताया जा रहा है कि युवक नहर में डूब रहे कई लोगों और लाशों को बाहर निकाल चुका है. वहीं, स्थानीय लोग इस काम के लिए युवक की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.

Intro:इंसानियत


Body:
एक्सक्लूसिव

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत उस समय सच हुई जब रुड़की में सोलानी पार्क के पास गंग नहर में करीब 1 घंटे के रेस्क्यू के बाद एक जंगली माह को नहर से कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया नहर में डूब रही जंगली माह को देखते ही आसपास के लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया जानवर को बहता देख कई तैराक युवक नहर में कूद पड़े वहीं मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जल पुलिस को दी इसके बाद नहर के पानी में छटपटा रही माह ने भी खुद को बचाने के लिए काफी कोशिश की नहर में बह रही माह को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।

वहीं इस दौरान नहर की गहराई ज्यादा होना और ठंडे पानी में काफी देर रहना गोताखोरों के लिए मुमकिन नहीं था इसलिए माह को किनारे तक पहुंचाने के लिए उन्होंने काफी मशक्कत की नहर में बेजुबान जानवर के लिए न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भी मदद की नहर किनारे एक छोटी सी बीड़ी सिगरेट की दुकान चलाने वाले मोनू नामक युवक ने आखिरकार माह को पानी से बाहर निकाल लिया उक्त युवक नहर में डूबने वाले और लाशों को नहर से बाहर निकालता है लोगों ने उक्त युवक की हौसला अफजाई की माह को सुरक्षित निकालने के बाद सभी ने राहत की सांस ली और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और माह को लेकर जंगल में छोड़ आए

बाइट - मोनू (माह को नहर से बाहर निकालने वाला युवक)



Conclusion:
Last Updated : Jun 2, 2019, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.