रुड़की: आजाद नगर में बीच सड़क पर डिवाइडर बनाया गया है, जिसे हटवाने के लिए स्थानीय लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क से गुजरने वाले लोगों को इस डिवाइडर की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
बता दें कि रुड़की के आजाद नगर में बने डिवाइडर को हटवाने के लिए स्थानीय लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं. वहीं लोगों का कहना है कि मामले को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके बाद धरना देने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है, ऐसे में लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन द्वारा डिवाइडर को नहीं हटाया जाएगा, तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे.
पढ़ें: मां दुर्गा के जयकारों से गूंजी बाबा बागनाथ की नगरी, पंडालों में भजन-कीर्तनों की धूम
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चौक के बंद होने से स्कूली बच्चों, महिलाओं और पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी मुशकिलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चौक को बंद करने का कोई कारण हम लोगों को नहीं बताया गया है.