रुड़की: आजकल कोरोना वायरस की दहशत के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में आम लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए हर ज़िम्मेदार तबका अपना कर्तव्य निभा रहा है. सफाई कर्मचारी भी इलाकों की साफ़-सफाई का ख़ास खयाल रख रहे हैं. लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा इन देवदूतों के साथ मारपीट की गई. मामला रुड़की शहर के जादूगर रोड का है.
यहां सफाई कर्मचारी सिविल लाइन कोतवाली इलाके में सफाई में लगे थे, इस बीच कुछ लोगों ने उनके साथ किसी बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी. इस जानलेवा हमले में सफाई नायक दिनेश कुमार समेत उसकी टीम के कई सदस्य घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि गली के कुछ लोगों ने उनके साथ किसी बात को लेकर अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया था, जब सफ़ाई नायक और कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो वह भड़क गए और उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. यही नहीं उन पर छतों से गमले भी फेंके गए.
पढ़ें: LOCKDOWN में पास बनाने के लिए जमा हुई भीड़, एसडीएम ने किया ये काम
इसके बाद जब मामले की जानकारी अन्य सफाई कर्मचारियों को हुई तो वह आग बबूला हो गए और बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर घटनास्थल पहुंचे. घटना की जानकारी पाकर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह मय पुलिस फोर्स व मेयर गौरव गोयल व विधायक देशराज कर्णवाल भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
मामले में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा था, तभी कुछ युवकों ने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की. पीड़ित पक्ष को तहरीर देने के लिए कहा गया है, तहरीर के बाद सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने बाद ही एक्शन लिया जायेगा. वही, इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है.