ETV Bharat / state

Tokyo Olympics 2020: हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया के घर बधाई देने पहुंच रहे लोग - Hockey player Vandana Katariya

टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. वहीं, हरिद्वार डीएम ने वंदना कटारिया को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं' का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात कही.

Tokyo Olympics 2020
Tokyo Olympics 2020
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 10:40 PM IST

हरिद्वार: टोक्यो ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाकर भारत का नाम रोशन करने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. हरिद्वार डीएम और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली भी वंदना कटारिया के घर पहुंचे और परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं, हरिद्वार डीएम ने वंदना कटारिया को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं' का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात कही.

डीएम सी. रविशंकर भी खुद को वंदना के परिवार के बीच जाने से नहीं रोक पाए. वंदना के करिश्मे की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. डीएम परिवार के सदस्यों के साथ खुशियां बांटने के लिए मिठाई लेकर आए. उन्होंने इसे ऐतिहासिक मौका बताते हुए परिवार को बधाई दी.

हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया के घर जश्न

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने सरकार से वंदना कटारिया के नाम पर स्टेडियम बनाए जाने की मांग की है. उसमें हर खेल के प्रशिक्षित कोच रखे जाएं, ताकि देश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश की बेटी है. टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने इतिहास रचकर पूरे भारत का नाम रोशन किया है.

उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया ने साबित कर दिया देश की बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं. वो बेटों से भी आगे निकल गई हैं. इसलिए उन्होंने आमजन से भी अपनी बेटी की प्रतिभाओं का सम्मान करने और उन्हें आगे बढ़ाने की अपील की. वंदना कटारिया की माता के साथ तीनों भाई पंकज, शेखर और लाखन समेत पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है.

पढ़ें- झटके पे झटका! PV सिंधु की सेमीफाइनल में हार, मेडल जीतने का है एक और मौका

बता दें, टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. वंदना ने 4 मिनट, 17 मिनट और 49 मिनट पर गोल किए. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की ओर से मारिजान ने 39वें मिनट पर गोल किया.

हरिद्वार: टोक्यो ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाकर भारत का नाम रोशन करने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. हरिद्वार डीएम और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली भी वंदना कटारिया के घर पहुंचे और परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं, हरिद्वार डीएम ने वंदना कटारिया को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं' का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात कही.

डीएम सी. रविशंकर भी खुद को वंदना के परिवार के बीच जाने से नहीं रोक पाए. वंदना के करिश्मे की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. डीएम परिवार के सदस्यों के साथ खुशियां बांटने के लिए मिठाई लेकर आए. उन्होंने इसे ऐतिहासिक मौका बताते हुए परिवार को बधाई दी.

हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया के घर जश्न

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने सरकार से वंदना कटारिया के नाम पर स्टेडियम बनाए जाने की मांग की है. उसमें हर खेल के प्रशिक्षित कोच रखे जाएं, ताकि देश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश की बेटी है. टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने इतिहास रचकर पूरे भारत का नाम रोशन किया है.

उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया ने साबित कर दिया देश की बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं. वो बेटों से भी आगे निकल गई हैं. इसलिए उन्होंने आमजन से भी अपनी बेटी की प्रतिभाओं का सम्मान करने और उन्हें आगे बढ़ाने की अपील की. वंदना कटारिया की माता के साथ तीनों भाई पंकज, शेखर और लाखन समेत पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है.

पढ़ें- झटके पे झटका! PV सिंधु की सेमीफाइनल में हार, मेडल जीतने का है एक और मौका

बता दें, टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. वंदना ने 4 मिनट, 17 मिनट और 49 मिनट पर गोल किए. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की ओर से मारिजान ने 39वें मिनट पर गोल किया.

Last Updated : Jul 31, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.