लक्सरः हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने शामली (यूपी) के दो युवकों पर पॉक्सो एक्ट और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. लक्सर कोतवाल के मुताबिक दोनों युवकों पर एक बच्ची को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती अपहरण का मामला पंजीकृत हुआ है. दोनों युवकों को बच्ची के परिजनों ने ही खानपुर बॉर्डर से पकड़ा है.
लक्सर पुलिस के मुताबिक सोमवार को लक्सर कोतवाली में एक शख्स ने तहरीर दी कि सुबह उसने अपनी नाबालिग बेटी को स्कूल के पास चौराहे पर छोड़ा था. इसके बाद शख्स घर आ गया. लेकिन बेटी स्कूल नहीं पहुंची. स्कूल की छुट्टी के दौरान उसके भाई की बेटी ने बताया कि दीदी स्कूल नहीं आई. इसके बाद परिजनों ने बच्ची की तलाश की तो जानकारी मिली कि सुबह स्कूल के पास दो युवक बच्ची को जबरदस्ती बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए.
इसके बाद परिजनों ने इलाके में बच्ची की खोजबीन शुरू की. कुछ घंटे बाद ही परिजनों को किशोरी दो युवकों के साथ खानपुर बॉर्डर पर मिली. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बदमाशों को पकड़ा और किशोरी को सकुशल मुक्त कराया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों ने दी तहरीर, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद परिजनों ने दोनों युवकों को लक्सर पुलिस के हवाले किया. लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि दो युवक जावेद पुत्र इकराम और भूरा पुत्र तौफीक निवासी शामली (यूपी) को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक किशोरी को शामली ले जाने की फिराक में थे. दोनों युवकों को खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.