ETV Bharat / state

हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ का मामला, पहाड़ी महासभा ने किया सीओ सिटी कार्यालय का घेराव - रानीपुर मोड़ पर पहाड़ी महासभा द्वारा प्रदर्शन

कनखल में युवती के साथ हुई छेड़छाड़ मामले पर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पहाड़ी महासभा ने सीओ सिटी कार्यालय का घेराव किया. पहाड़ी महासभा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो थाने पर धरना दिया जाएगा.

Pahari Mahasabha
पहाड़ी महासभा
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 4:11 PM IST

हरिद्वारः कनखल थाना क्षेत्र में होली के दिन युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला अब गरमाता जा रहा है. इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. अब पहाड़ी महासभा भी मामले में कूद गई है. सोमवार को पहाड़ी महासभा द्वारा हरिद्वार के सीओ सिटी कार्यालय का घेराव किया गया. वहीं, रानीपुर मोड़ पर पहाड़ी महासभा द्वारा प्रदर्शन भी किया गया. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.

ये है मामला: कनखल थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार होली की शाम घर से निकली एक युवती के साथ इलाके के ही कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की. युवती ने घर जाकर इस बात की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद लड़की के परिजन मोहल्ले वालों के साथ मौके पर पहुंचे. आरोप है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी और धक्का मुक्की की. इसके बाद सभी ग्रामीण थाने पहुंचे और दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंः रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी से 92 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

शिकायत के बाद आरोपियों ने फिर की मारपीटः पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बाद देर रात आरोपी पक्ष के लोगों ने उनके घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और उनके साथ दोबारा मारपीट की, जिसकी शिकायत पुलिस से दोबारा की गई. वहीं, अब पहाड़ी महासभा ने आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने पर नाराजगी जताई है. पहाड़ी महासभा के सदस्य सागर सिद्धू महाराज ने सीओ सिटी के कार्यालय का घेराव किया और 2 दिन के अंदर गिरफ्तारी न होने पर थाने पर धरना देने की चेतावनी दी है.

हरिद्वारः कनखल थाना क्षेत्र में होली के दिन युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला अब गरमाता जा रहा है. इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. अब पहाड़ी महासभा भी मामले में कूद गई है. सोमवार को पहाड़ी महासभा द्वारा हरिद्वार के सीओ सिटी कार्यालय का घेराव किया गया. वहीं, रानीपुर मोड़ पर पहाड़ी महासभा द्वारा प्रदर्शन भी किया गया. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.

ये है मामला: कनखल थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार होली की शाम घर से निकली एक युवती के साथ इलाके के ही कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की. युवती ने घर जाकर इस बात की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद लड़की के परिजन मोहल्ले वालों के साथ मौके पर पहुंचे. आरोप है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी और धक्का मुक्की की. इसके बाद सभी ग्रामीण थाने पहुंचे और दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंः रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी से 92 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

शिकायत के बाद आरोपियों ने फिर की मारपीटः पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बाद देर रात आरोपी पक्ष के लोगों ने उनके घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और उनके साथ दोबारा मारपीट की, जिसकी शिकायत पुलिस से दोबारा की गई. वहीं, अब पहाड़ी महासभा ने आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने पर नाराजगी जताई है. पहाड़ी महासभा के सदस्य सागर सिद्धू महाराज ने सीओ सिटी के कार्यालय का घेराव किया और 2 दिन के अंदर गिरफ्तारी न होने पर थाने पर धरना देने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.