ETV Bharat / state

लक्सर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, गोली लगने से एक शख्स घायल - Kotwali in-charge Pradeep Chauhan

लक्सर में पक्षों की मारपीट के दौरान एक व्यक्ति के सिर पर गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना में बुरी तरह घायल नूर हसन और नौशाद को परिजन लक्सर सरकारी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने नौशाद की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया.

laksar
गोली लगने से एक शख्स घायल
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 9:26 AM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव खड़ंजा कुतुबपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति के सिर पर गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि युसूफ पुत्र अली हसन निवासी खड़ंजा कुतुबपुर ने पुलिस को तहरीर दी है कि गांव निवासी साजिद उर्फ कुट्टर, जाकिर, मुंतजीर, दिलशाद, हलीम, नदीम वसीम काला ने पुरानी रंजिश के चलते घर पर बैठे उसके भाई नूर हसन के साथ गाली-गलौज की. जिसके बाद लाठी डंडों से उसके साथ जमकर मारपीट की. शोर सुनकर उसका भतीजा नौशाद व उसकी अम्मी मुनीबा वहां आए और नूर हसन को बचाने की कोशिश की. आरोप है कि इस दौरान उन पर भी हमला किया गया.

पढ़ें-अल्मोड़ा जेल में नशे का कारोबार, बीटेक-लॉ ग्रेजुएट आरोपी चलाते थे नेटवर्क, दो कैदियों पर मुकदमा दर्ज

जिसके बाद आरोपियों ने नौशाद पर तमंचे से गोली चला दी, जो नौशाद के सिर पर लग गई और वह वहीं गिर गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे. आरोपी घटना को अंजाम देकर धमकी देते हुए मौके से भाग गए. घटना में बुरी तरह घायल नूर हसन और नौशाद को परिजन लक्सर सरकारी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने नौशाद की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे तुरंत एम्स (ऋषिकेश) में रेफर कर दिया, जहां इसका इलाज चल रहा है. कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि खड़ंजा कुतुबपुर में हुए झगड़े की तहरीर मिली है, मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव खड़ंजा कुतुबपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति के सिर पर गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि युसूफ पुत्र अली हसन निवासी खड़ंजा कुतुबपुर ने पुलिस को तहरीर दी है कि गांव निवासी साजिद उर्फ कुट्टर, जाकिर, मुंतजीर, दिलशाद, हलीम, नदीम वसीम काला ने पुरानी रंजिश के चलते घर पर बैठे उसके भाई नूर हसन के साथ गाली-गलौज की. जिसके बाद लाठी डंडों से उसके साथ जमकर मारपीट की. शोर सुनकर उसका भतीजा नौशाद व उसकी अम्मी मुनीबा वहां आए और नूर हसन को बचाने की कोशिश की. आरोप है कि इस दौरान उन पर भी हमला किया गया.

पढ़ें-अल्मोड़ा जेल में नशे का कारोबार, बीटेक-लॉ ग्रेजुएट आरोपी चलाते थे नेटवर्क, दो कैदियों पर मुकदमा दर्ज

जिसके बाद आरोपियों ने नौशाद पर तमंचे से गोली चला दी, जो नौशाद के सिर पर लग गई और वह वहीं गिर गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे. आरोपी घटना को अंजाम देकर धमकी देते हुए मौके से भाग गए. घटना में बुरी तरह घायल नूर हसन और नौशाद को परिजन लक्सर सरकारी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने नौशाद की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे तुरंत एम्स (ऋषिकेश) में रेफर कर दिया, जहां इसका इलाज चल रहा है. कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि खड़ंजा कुतुबपुर में हुए झगड़े की तहरीर मिली है, मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.