रुड़की: लक्सर के बालावाली के पास बाइक सवारों को एक टेंपो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, टेंपों चालक को भी इस दुर्घटना में गंभीर चोटें आई है. जिसे इलाज के ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. वहीं, दूसरे घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर जिले के धामपुर के रहने वाले संजीव पिछले कई सालों से रुड़की में रहते हैं. संजीव ने अपनी बेटी की शादी सहारनपुर निवासी विवेक के साथ करीब 10 माह पहले की थी. संजीव का दामाद विवेक और उसकी पत्नी बुधवार को रुड़की आए थे. बताया जा रहा है कि दामाद और ससुर किसी काम से धामपुर गए हुए थी. गुरुवार को लौटते समय लक्सर के बालावाली के पास उनकी बाइक को एक टेंपो ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में संजीव के दामद विवेक (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- ट्यूशन पढ़ने जा रही मासूम को बाइक सवार ने मारी टक्कर, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
वहीं, संजीव और टेपों चालक इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. टेंपो चालक की हालात नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि, संजीव का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.