ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, दो मासूम घायल - सड़क हादसा रुड़की

रुड़की में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए.

truck-accident
truck-accident
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 7:18 AM IST

रुड़की: नेशनल हाईवे-73 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. बेकाबू भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. कुछ गुस्साए ग्रामीणों ने राहगीरों के साथ भी बदसलूकी की.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक नहीं सुनी. जिसको देखते हुए अन्य जगहों से पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर बुलाया गया. बताया जा रहा है कि, मृतक सालियर गांव का ही रहने वाला था और टाइल्स पत्थर लगाने का काम करता था.

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत.


रुड़की नेशनल हाईवे-73 स्थित गांव सलियर के पास एक बाइक सवार व्यक्ति अपनी दो बेटियों के साथ बाइक से जा रहा था, तभी वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई. ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया. वहीं घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया.

पढ़ें:नदी में मछली पकड़ने के दौरान अचानक बढ़ा जलस्तर, युवकों ने दौड़ कर बचाई जान

सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और बेकाबू भीड़ को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने शव को सड़क से उठाने से साफ इंकार कर दिया. काफी देर बाद पुलिस के अधिकारियों के समझाने और कानूनी कार्रवाई करने के आश्वासन पर लोग माने. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं दोनों बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

रुड़की: नेशनल हाईवे-73 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. बेकाबू भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. कुछ गुस्साए ग्रामीणों ने राहगीरों के साथ भी बदसलूकी की.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक नहीं सुनी. जिसको देखते हुए अन्य जगहों से पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर बुलाया गया. बताया जा रहा है कि, मृतक सालियर गांव का ही रहने वाला था और टाइल्स पत्थर लगाने का काम करता था.

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत.


रुड़की नेशनल हाईवे-73 स्थित गांव सलियर के पास एक बाइक सवार व्यक्ति अपनी दो बेटियों के साथ बाइक से जा रहा था, तभी वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई. ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया. वहीं घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया.

पढ़ें:नदी में मछली पकड़ने के दौरान अचानक बढ़ा जलस्तर, युवकों ने दौड़ कर बचाई जान

सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और बेकाबू भीड़ को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने शव को सड़क से उठाने से साफ इंकार कर दिया. काफी देर बाद पुलिस के अधिकारियों के समझाने और कानूनी कार्रवाई करने के आश्वासन पर लोग माने. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं दोनों बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.