रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के 200 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है. फरार आरोपियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.
बता दें कि भगवानपुर पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में 200 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है.
पढ़ें- धर्म संसद हेट स्पीच मामला, यति नरसिंहानंद पर एक और मुकदमा दर्ज, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप
वहीं फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 13/2022 धारा 3/5/11 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.