लक्सर: कोतवाली लक्सर क्षेत्र की पुलिस चौकी सुल्तानपुर में पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
बता दें, कुछ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही थी. तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान हरिद्वार रोड बेगमपुल के पास से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू मलिक उर्फ अरमान पुत्र मुन्ना बताया है जो सुल्तानपुर का रहने वाला है. इसके साथ ही पूछताछ में आरोपी ने चोरी घटना में शामिल होने की बात भी कबूल की है.
पढ़ें- पेड़ काटने गई वन विकास निगम की टीम को ग्रामीणों ने बैरंग लौटाया
वहीं, पुलिस ने मोटरसाइकल को एमवी एक्ट में सीज कर दिया. आरोपी ने बताया कि सुल्तानपुर में ताहिर मिस्त्री के घर मे चोरी की वारदात को उसने अंजाम दिया था और चोरी का सामान बेचने सुल्तानपुर से लक्सर जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी किये गए सामान को बरामद किया है. कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है.