लक्सर: क्षेत्र के पंडित पुरी गांव की एक वृद्ध महिला ने लक्सर कोर्ट में पहुंचकर अपने नाती और नातिन को बेटे के ससुराल पक्ष से वापस दिलाने गुहार लगाई है. वृद्ध महिला का कहना है कि बेटे की मौत के बाद बहू अपने बच्चों को लेकर ससुराल ले गई थी, लेकिन बहू की शादी के बाद अब वृद्ध महिला ने बच्चों के वापसी की गुहार लगाई है. साथ ही महिला ने बहू के घरवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग उन दोनों बच्चों के साथ कुछ भी गलत कर सकते हैं.
लक्सर क्षेत्र के पंडित पुरी गांव की वृद्ध महिला गुड्डी ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके बेटे अमरपाल की शादी साल 2011 में ग्राम शंकरपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर में हुई थी. शादी के बाद अमरपाल के 2 बच्चे हुए. वहीं, पांच दिसंबर को गंभीर बीमारी के कारण उनके बेटे की मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद मायके वाले बहू को अपने साथ ले गए और उसकी शादी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के गढ़ी गांव के एक युवक से कर दी.
ये भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देगी बाइक और कार की ये टक्कर, कई फीट हवा में उछला सवार
वहीं, वृद्ध महिला ने मंगलवार को लक्सर कोर्ट को बताया 6 अगस्त 2019 को वृद्धा इन बच्चों के साथ अपने घर में आराम कर रही थी. तभी उसकी बहू के मायके वाले आए और दोनों बच्चों को जबरन ले जाने लगे. आरोप है कि उन लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की. पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों ने बीच- बचाव किया.
जिसके बाद घटना को लेकर वृद्ध महिला ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस में रिपोर्ट के बाद अब वृद्ध महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. साथ ही महिला ने आरोप लगाया है कि मेरे जीने के सहारे मेरे दोनों बच्चे बहू के मायके वाले ले गए हैं, जो बदनीयती के चलते उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए दोनों बच्चों को वापस दिलाया जाए.