रुड़की: क्षेत्र में एक युवक द्वारा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर किया गया आपत्तिजनक पोस्ट तूल पकड़ लिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
दरअसल, रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला उत्तर प्रदेश निवासी राजा त्यागी ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की फोटो के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. पोस्ट के वायरल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही युवक के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर भी दी है.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उत्तराखंड सरकार पर साधा निशाना, सरकार को बताया आरक्षण विरोधी
बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि युवक की इस करतूत के चलते कैबिनेट मंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. इस पोस्ट के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता सुशील त्यागी की ओर से एक तहरीर मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है. इसके साथ ही युवक से इस बारे में पूछताछ की जा रही है. जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.