हरिद्वार: गंगा नदी में प्रदूषण बढ़ने के कारण अकसर लाखों मछलियों की मौत हो जाती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से गंगा प्रदूषण मुक्त हो गई है. गंगा के साफ होते ही मछलियों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि होने लगी है. इनदिनों गंगा के साफ जल में काफी संख्या में मछलियां साफ दिख रही हैं.
दरअसल, गंगा में इन दिनों किसी तरह का औद्योगिक कचरा नहीं जा रहा है और न ही किसी प्रकार की कोई गंदगी डाली जा रही है. ऐसे में गंगा का ये बदलता स्वाभाविक स्वरूप सभी को अच्छा लग रहा है. गंगा में अब मछलियां भी साफ नजर आने लगी हैं. स्थानीय लोग भी इन मछलियों को चारा देने के लिए आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में गंगा में इतनी ज्यादा मछलियां नहीं देखी थी.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: हरिद्वार में शुरू हुआ कुंभ मेले का कार्य, समय से पूरा करना बना चुनौती
स्थानीय निवासी शिखर पालीवाल ने बताया कि, पहले गंगा में केवल इक्का-दुक्का मछलियां ही देखने को मिलती थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद से गंगा में काफी संख्या में मछलियां देखने को मिल रही हैं. इसके साथ ही गंगा भी प्रदूषण मुक्त हो गई है. उनका कहना है कि लॉकडाउन ने गंगा को एक नया जीवन दिया है.