लक्सरः उत्तराखंड में झोलाछाप पशु चिकित्सकों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. लक्सर के एक शख्स ने मामले की शिकायत लक्सर पशु चिकित्सा अधिकारी से लेकर पशु चिकित्सा विभाग के निदेशक तक की है. लेकिन 2 महीने से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
लक्सर में पनप रहे झोलाछाप पशु चिकित्सकों की संख्या को लेकर शिकायत करने वाले संदीप कुमार का कहना है कि लक्सर में झोलाछाप पशु चिकित्सक आज बड़ी संख्या में पनप रहे हैं. इससे पशुपालकों को भारी नुकसान हो रहा है. पशुओं में बांझपन जैसी बीमारियां पैदा हो रही हैं.
ये भी पढ़ेंः 25 हजार के इनामी कुख्यात सत्येंद्र मुखिया को STF ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश भारद्वाज का कहना है कि उत्तराखंड में सरकार के पास पशु चिकित्सकों की भारी कमी है. सिर्फ हरिद्वार की बात की जाए तो यहां केवल 17 पशु चिकित्सा अधिकारी हैं. जबकि 40 पशु चिकित्सा अधिकारियों की जरूरत है.