हरिद्वार: कोरोना महामारी के संकट में हरिद्वार का निरंजनी अखाड़ा और मां मनसा देवी ट्रस्ट ने भी दान दिया है. निरंजनी अखाड़े के सचिव और मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने सोमवार को फिर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख की सहायता उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को प्रदान की.
यही नहीं रविंद्र पुरी ने इससे पहले हरिद्वार डीएम और राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में 18 लाख की राशि दान कर चुके हैं. महंत रवींद्र पुरी अखाड़े की तरफ से 2000 लोगों को प्रतिदिन भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं. अखाड़ा इसके अलावा जनपद के जरूरतमंदों को 1000 कुंटल राशन भी अपनी ओर से उपलब्ध कराएगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार जिला प्रशासन की अपील, अस्थि विसर्जन के लिए ना आएं धर्मनगरी
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि महंत रवींद्र पुरी पहले भी इस विपदा की घड़ी में 11 लाख का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में, 5 लाख रुपए का राशन और गुजरात के यात्रियों को वापस उनके घर पहुंचाने के लिए 2 लाख का सहयोग किया गया था. इसके साथ ही 5 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दिए गए थे. बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की महंत से वार्ता हुई थी. मुख्यमंत्री के आग्रह करने पर महंत रविंद्र पुरी द्वारा 51 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन इफेक्ट: बिहार का युवक शिविर में, घर पर हो गई भाई की मौत
महंत रवींद्र पुरी द्वारा 32 लाख का भोजन भी वितरित किया गया और प्रतिदिन इनके द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने सरकार की तरफ से धन्यवाद दिया. मंगलवार को कई डिपार्टमेंट भी मुख्यमंत्री राहत कोष में फंड देंगे.