हरिद्वार: जिले के शिवालिक नगर के एक होटल में पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन की हरिद्वार शाखा के चुनाव का आयोजन किया गया. ये चुनाव, चुनाव अधिकारी अवनीश कुमार और सुदीप कुमार की देखरेख में किया गया. सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को चुना गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.
चुनाव अधिकारी ने बताया कि सर्वसम्मति से कुलदीप सैनी को अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह को सचिव चुना गया है. वहीं, मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों के साथ है. कर्मचारियों को हर सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: विजयपाल राणा को वायुसेना में प्रशासन प्रमुख बनाए जाने से गृह जनपद टिहरी में खुशी की लहर
अध्यक्ष कुलदीप सैनी ने कहा कि कर्मचारियों की समस्या को लेकर हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी. शासन-प्रशासन तक कर्मचारियों की मांगों को पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए संघर्ष किया जाएगा. वहीं, सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन कर्मचारियों की सभी जायज मांगों के लिए लगातार आवाज उठाता रहा है और आगे भी उठाता रहेगा.