ETV Bharat / state

हरिद्वार में खुला चारधाम रजिस्ट्रेशन का नया सेंटर, अब नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर

पर्यटन कारोबारी काफी समय से हरिद्वार में नया चारधाम रजिस्ट्रेशन सेंटर खोलने की मांग कर रहे थे, जिसे पर्यटन विभाग ने मान लिया. आज से हरिद्वार की पंतद्वीप पार्किंग में चारधाम रजिस्ट्रेशन सेंटर शुरू हो गया है. अब चारधाम ये तीर्थयात्रियों को रजिस्ट्रेशन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 5:21 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड चारधाम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब हरिद्वार में भी पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तीन काउंटर खोले हैं. हरिद्वार में चारधाम रजिस्ट्रेशन का नया काउंटर पंतद्वीप पार्किंग में खोला गया है. हालांकि अभी यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. गुरुवार को हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत समेत अन्य विभाग के अधिकारियों ने पंतद्वीप पार्किंग का निरीक्षण किया.

इस दौरान वहां तीर्थयात्रियों को 48 घंटे अंदर जरूरी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पंतद्वीप पार्किंग में बने नए चारधाम रजिस्ट्रेशन काउंटर पर यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था, मेडिकल की सुविधा, पीने के लिए पानी की सुविधा और टेंट आदि की व्यवस्थाओं को इंतजाम जल्द से जल्द किया जाए.
पढ़ें- उत्तराखंड की बर्फीली चोटियों पर लापरवाही ट्रेकर्स के लिए बन रही आफत, एडवेंचर पॉलिसी की जरूरत

हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय का कहना है कि यहां से चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज से पर्यटन विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है. उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अगले 48 घंटे के अंदर यहां पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं कर दी जाएगी.

हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि चारधाम के स्लॉट मिलने लगे हैं. कल 200 स्लॉट दिए गए थे और आज 500 का स्लॉट मिला है. आगे कितना स्लॉट मिलेगा ये बता पाना मुश्किल है. यहां पर चारधाम रजिस्ट्रेशन के अलावा गुजरात और राजस्थान से आने वाले तीर्थयात्रियों की बसों की पार्किंग की व्यवस्था भी गई है. ताकि उन्हें इधर-उधर न भटकना पड़े.

हरिद्वार: उत्तराखंड चारधाम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब हरिद्वार में भी पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तीन काउंटर खोले हैं. हरिद्वार में चारधाम रजिस्ट्रेशन का नया काउंटर पंतद्वीप पार्किंग में खोला गया है. हालांकि अभी यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. गुरुवार को हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत समेत अन्य विभाग के अधिकारियों ने पंतद्वीप पार्किंग का निरीक्षण किया.

इस दौरान वहां तीर्थयात्रियों को 48 घंटे अंदर जरूरी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पंतद्वीप पार्किंग में बने नए चारधाम रजिस्ट्रेशन काउंटर पर यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था, मेडिकल की सुविधा, पीने के लिए पानी की सुविधा और टेंट आदि की व्यवस्थाओं को इंतजाम जल्द से जल्द किया जाए.
पढ़ें- उत्तराखंड की बर्फीली चोटियों पर लापरवाही ट्रेकर्स के लिए बन रही आफत, एडवेंचर पॉलिसी की जरूरत

हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय का कहना है कि यहां से चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज से पर्यटन विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है. उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अगले 48 घंटे के अंदर यहां पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं कर दी जाएगी.

हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि चारधाम के स्लॉट मिलने लगे हैं. कल 200 स्लॉट दिए गए थे और आज 500 का स्लॉट मिला है. आगे कितना स्लॉट मिलेगा ये बता पाना मुश्किल है. यहां पर चारधाम रजिस्ट्रेशन के अलावा गुजरात और राजस्थान से आने वाले तीर्थयात्रियों की बसों की पार्किंग की व्यवस्था भी गई है. ताकि उन्हें इधर-उधर न भटकना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.