ETV Bharat / state

हरिद्वार: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, पुलिसकर्मी को पॉजिटिव बताकर किया आइसोलेट - हरिद्वार में पुलिसकर्मी को किया आइसोलेट

स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही पर कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहा है.

haridwar
संक्रमित पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:51 PM IST

हरिद्वार: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. हरिद्वार में एक पुलिसकर्मी को कोरोना पॉजिटिव बताकर कोविड सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया था, जबकि उसकी रिपोर्ट दो दिन बाद आई वो नेगेटिव. इस मामले का खुलासा भी जांच-पड़ताल के बाद हुआ. जबकि, पुलिसकर्मी को कोरोना संक्रमितों के साथ आइसोलेट किया गया था.

बता दें कि पुलिसकर्मी बुगावाला थाने में बतौर चालक के पद पर तैनात है. 29 अगस्त को पुलिसकर्मी की जांच रिपोर्ट को पॉजिटिव बताकर एक सितंबर को हरिद्वार में सचिन इंटरनेशनल होटल में बनाये गए कोविड सेंटर में भर्ती कर दिया. वहीं, उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें- श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का फरमान, परीक्षार्थियों को लाना होगा कोविड-19 प्रमाण पत्र

पीड़ित पुलिसकर्मी ने अपने आला अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग से इस मामले की शिकायत की तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ लिया और दो चार दिन आइसोलेशन में रहने की बात कही. अब पुलिसकर्मी जिस होटल में भर्ती है. वहां कोरोना के कई और मरीज भर्ती हैं, उन सबके बीच उसे कोरोना संक्रमण होने का डर सता रहा है. ये सारी जानकारी खुद पुलिसकर्मी ने वाट्सअप के जरिये शेयर की है.

वहीं, जब इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने हरिद्वार सीएमओ एसके झा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. हमारे द्वारा मेडिकल रिपोर्ट की जांच की जाएगी और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अगर, किसी की लापरवाही सामने आई तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मी द्वारा इस मामले को उजागर करने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे पर आकर कुछ भी बोलने से बच रहा है. सवालों के जवाब किसी के पास नहीं है.

हरिद्वार: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. हरिद्वार में एक पुलिसकर्मी को कोरोना पॉजिटिव बताकर कोविड सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया था, जबकि उसकी रिपोर्ट दो दिन बाद आई वो नेगेटिव. इस मामले का खुलासा भी जांच-पड़ताल के बाद हुआ. जबकि, पुलिसकर्मी को कोरोना संक्रमितों के साथ आइसोलेट किया गया था.

बता दें कि पुलिसकर्मी बुगावाला थाने में बतौर चालक के पद पर तैनात है. 29 अगस्त को पुलिसकर्मी की जांच रिपोर्ट को पॉजिटिव बताकर एक सितंबर को हरिद्वार में सचिन इंटरनेशनल होटल में बनाये गए कोविड सेंटर में भर्ती कर दिया. वहीं, उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें- श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का फरमान, परीक्षार्थियों को लाना होगा कोविड-19 प्रमाण पत्र

पीड़ित पुलिसकर्मी ने अपने आला अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग से इस मामले की शिकायत की तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ लिया और दो चार दिन आइसोलेशन में रहने की बात कही. अब पुलिसकर्मी जिस होटल में भर्ती है. वहां कोरोना के कई और मरीज भर्ती हैं, उन सबके बीच उसे कोरोना संक्रमण होने का डर सता रहा है. ये सारी जानकारी खुद पुलिसकर्मी ने वाट्सअप के जरिये शेयर की है.

वहीं, जब इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने हरिद्वार सीएमओ एसके झा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. हमारे द्वारा मेडिकल रिपोर्ट की जांच की जाएगी और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अगर, किसी की लापरवाही सामने आई तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मी द्वारा इस मामले को उजागर करने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे पर आकर कुछ भी बोलने से बच रहा है. सवालों के जवाब किसी के पास नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.