हरिद्वारः दूसरे प्रदेशों के बड़े बदमाशों के निशाने पर एक बार फिर हरिद्वार के व्यापारी हैं. दिल्ली के बवाना गैंग की ओर से सिडकुल के एक व्यापारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में उद्यमी के पिता ने सिडकुल थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
सिडकुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के बवाना गैंग के नाम पर उद्यमी से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. युवक के पिता ने इस मामले में पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी ने धमकी देते हुए बवाना गैंग के बारे में यू-ट्यूब से जानकारी लेने की बात भी कही है. सिडकुल के उद्यमी विरेंद्र सिंह निवासी गणेशपुरम कनखल ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर बताया कि 22 मार्च को उनका बेटा अमित पंवार डैंसों चौक से गुजर रहा था. तभी उसके मोबाइल नंबर पर एक नंबर से कॉल आई थी.
बात करने वाले ने खुद को बवाना गैंग का सदस्य बताते हुए 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. इसके साथ ही रंगदारी न देने पर गोली मारने की धमकी दी. वहीं, कॉल करने वाले ने कहा कि उसके बारे में यू-ट्यूब पर देख लेना, जिसके बाद अमित पंवार के हाथ-पांव फूल गए और उसने अपने पिता को इसके बारे में जानकारी दी. इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः युवक ने नाबालिग मंगेतर से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाया, फिर तोड़ दिया रिश्ता
बवाना गैंग की लगी है डीपी: जिस नंबर से उद्यमी को फोन किया गया है, उसके व्हाट्सएप डिस्प्ले प्रोफाइल पर नीरज बवाना की फोटो लगी है, जिसमें लिखा है गैंगस्टर नीरज बवाना नाम ही बहुत है अपना, जो नहीं जानता वो भी जान जाएगा, यूट्यूब पर देख लियो.
चल रहा है नंबर: रंगदारी मांगने के लिए जिस नंबर का प्रयोग किया गया वह अब तक चल रहा है. उसपर बाकायदा घंटी जा रही है, जिस व्यक्ति ने फोन उठाया वह खुद को हरियाणा का बता रहा है.
नंबर की हो रही जांच: जिस नंबर से उद्यमी को फोन कर रंगदारी की मांग की गई, अब पुलिस उस नंबर की जांच में जुट गई है. पुलिस पहले इस बात की तस्दीक कर रही है कि क्या यह फोन वास्तव में नीरज बवाना गैंग की तरफ से किया गया या फिर किसी ने सिर्फ इसके नाम का इस्तेमाल किया है.