रुड़की: भारतीय किसान यूनियन-अंबावत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह का रुड़की में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ऋषिपाल ने कहा देश के किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने बताया आगामी 10, 11 और 12 जून को हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा. जिसमें देशभर से किसान सम्मिलित होंगे.
यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह अंबावत ने कहा कि देश का किसान आज बदहाली की कगार पर पहुंच चुका है. अधिकतर स्थानों पर किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. केंद्र और राज्य की सरकारें किसानों के हितों के लिए कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत पर हुए हमले की भी कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा वहां कि सरकार ने ये हमला जानबूझकर करवाया है. उन्होंने बताया आगामी 10, 11 और 12 जून को हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा. जिसमें देशभर से किसान सम्मिलित होंगे. जिसमें किसानों की समस्याओं और उनकी विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी.
पढ़ें- पुलिस ने किया लूट और फायरिंग कांड का खुलासा, 8 गिरफ्तार
वहीं, भाकियू अंबावत महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कहा देश का किसान जिसे अन्नदाता कहा जाता है, आज वह बदहाली पर खून के आंसू बहा रहा है. किसानों की बात सुनने वाला आज कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल की पूरी लागत भी नहीं मिल रही है. सरकार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.