रुड़की: देशभर में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. एक ऐसी ही घटना मंगलौर में होते-होते बची. जहां बस में सफर कर रहे दो युवकों में झड़प हो गई. मामला बढ़ते ही दोनों छात्रों को बस से उतार दिया गया. हालांकि छात्रों द्वारा पुलिस को शिकायत दे दी गई है.
बता दें कि घटना रुड़की के मंगलौंर थाना क्षेत्र की है. जहां बस की सीट को लेकर दो युवकों में झड़प हो गई.जिसके बाद कुछ शरारती तत्व दूसरे युवक पर टूट पड़े और मौके पर ही युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान बस के कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों छात्रों को मंगलौर थाना क्षेत्र के लहबोली गांव में उतार दिया.
पढे़ं- सूरज सक्सेना हत्याकांड: अभी भी खाली पुलिस के हाथ, धरने पर बैठे परिजन
इसके बाद दोनों युवक पूर्व विधायक हाजी मौहम्मद शहजाद के घर पहुंचे. जिसके बाद पीड़ित युवक ने रुड़की पहुंचकर एसपी देहात नवनीत सिंह को तहरीर देकर शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसपी देहात नवनीत सिंह ने तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. घटना को लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.