ETV Bharat / state

बस में सीट को लेकर भिड़े दो युवक, मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना रुड़की के मंगलौंर थाना क्षेत्र की है. जहां बस की सीट को लेकर दो युवकों में झड़प हो गई.जिसके बाद कुछ शरारती तत्व दूसरे युवक पर टूट पड़े और मौके पर ही युवक की जमकर पिटाई कर दी.

एसपी देहात नवनीत सिंह
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 9:27 AM IST

रुड़की: देशभर में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. एक ऐसी ही घटना मंगलौर में होते-होते बची. जहां बस में सफर कर रहे दो युवकों में झड़प हो गई. मामला बढ़ते ही दोनों छात्रों को बस से उतार दिया गया. हालांकि छात्रों द्वारा पुलिस को शिकायत दे दी गई है.

बस में सीट को लेकर भिड़े दो युवक.

बता दें कि घटना रुड़की के मंगलौंर थाना क्षेत्र की है. जहां बस की सीट को लेकर दो युवकों में झड़प हो गई.जिसके बाद कुछ शरारती तत्व दूसरे युवक पर टूट पड़े और मौके पर ही युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान बस के कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों छात्रों को मंगलौर थाना क्षेत्र के लहबोली गांव में उतार दिया.

पढे़ं- सूरज सक्सेना हत्याकांड: अभी भी खाली पुलिस के हाथ, धरने पर बैठे परिजन

इसके बाद दोनों युवक पूर्व विधायक हाजी मौहम्मद शहजाद के घर पहुंचे. जिसके बाद पीड़ित युवक ने रुड़की पहुंचकर एसपी देहात नवनीत सिंह को तहरीर देकर शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसपी देहात नवनीत सिंह ने तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. घटना को लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

रुड़की: देशभर में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. एक ऐसी ही घटना मंगलौर में होते-होते बची. जहां बस में सफर कर रहे दो युवकों में झड़प हो गई. मामला बढ़ते ही दोनों छात्रों को बस से उतार दिया गया. हालांकि छात्रों द्वारा पुलिस को शिकायत दे दी गई है.

बस में सीट को लेकर भिड़े दो युवक.

बता दें कि घटना रुड़की के मंगलौंर थाना क्षेत्र की है. जहां बस की सीट को लेकर दो युवकों में झड़प हो गई.जिसके बाद कुछ शरारती तत्व दूसरे युवक पर टूट पड़े और मौके पर ही युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान बस के कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों छात्रों को मंगलौर थाना क्षेत्र के लहबोली गांव में उतार दिया.

पढे़ं- सूरज सक्सेना हत्याकांड: अभी भी खाली पुलिस के हाथ, धरने पर बैठे परिजन

इसके बाद दोनों युवक पूर्व विधायक हाजी मौहम्मद शहजाद के घर पहुंचे. जिसके बाद पीड़ित युवक ने रुड़की पहुंचकर एसपी देहात नवनीत सिंह को तहरीर देकर शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसपी देहात नवनीत सिंह ने तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. घटना को लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

Intro:एक्सक्लुसिव

रुड़की: देशभर में कई मोब्लिंचिंग की घटनाएं सामने आने के बाद भले ही प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हो लेकिन शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नही आरहे है, मोब्लिंचिंग की घटनाओं को लेकर जहां देश के बड़े उलेमाओं ने मोब्लिंचिंग घटनाओं की निंदा की है तो वही एक वाक्या दारुल उलूम देवबंद के तलबाओ का अब सामने आया है, बस में सीट को लेकर दारुल उलूम के तलबाओ के साथ मोब्लिंचिंग की घटना होते होते टल गयी है या ये कहे की शरारती तत्व इस घटना को अंजाम देने में नाकाम साबित हुए है।

बता दें कि घटना रूड़की के मंगलौंर थाना क्षेत्र की है जहां मंगलौंर से देवबंद दारुल उलूम में जा रहे दो तलबाओ को बस में सीट को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने घेर लिया, और भड़काऊ धार्मिक टिप्पणी करते हुए मारपीट की, मामला यही नही थमा शरारती तत्वों ने अपने साथियों को फोन कर लखनौता चौराहे पर इकठ्ठा होने के लिए कहा, ये माजरा बस में बैठी तमाम सवारियां और ड्राइवर व कंडक्टर भी देख रहे थे, तभी बस के कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों तलबाओ को मंगलौंर थाना क्षेत्र के लहबोली गाँव में उतार दिया, दोनों छात्र लहबोली स्थित पूर्व विधायक हाजी मौहम्मद शहजाद के घर पहुँचे और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पूर्व विधायक ने देर शाम दोनों तलबाओ को अपनी गाड़ी से देवबंद दारुल उलूम छोड़ा, इसके बाद दोनों तलबाओ ने पूरा माजरा दारुल उलूम में बया किया, आज पीड़ित तलबाओ ने रुड़की पहुंच कर एसपी देहात नवनीत सिंह को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Body:आपको बता दे कि देवबंद दारुल उलूम में पढ़ने वाले दो तलबा छुट्टियों में अपने घर आए हुए थे जैसे ही छुट्टी पूरी होने पर दोनों तलबा मंगलौंर बस अड्डे से बस में बैठ कर देवबंद के लिए रवाना हुए तभी, सीट को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने तलबाओ के साथ मारपीट और भड़काऊ धार्मिक टिप्पणी करना शुरू कर दी। मामला इतना बढा की शरारती तत्वों ने बड़ी घटना को अंजाम देने का मंसूबा बना लिया, औरअपने साथियों को फोन कर लखनौता चौराहे पर इकठ्ठा होने की सूचना दे डाली। वही तलबाओ को कहा गया की आज तुम देवबंद नही जा पाओगे, ये माजरा देखकर बस के कंडक्टर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों तलबाओ को लहबोली गाँव में उतार दिया, जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गयी, यदि बस कंडक्टर सूझबूझ ना दिखाता तो शायद एक बड़ी मोब्लिंचिंग की घटना घट सकती थी। पीड़ित तलबाओ ने घटना की जानकारी पूर्व विधायक हाजी मौहम्मद शहजाद समेत देवबंद दारुल उलूम और अपने परिजनों को दी। आज पीड़ित तलबाओ ने रुड़की पहुँचकर एसपी देहात नवनीत सिंह को तहरीर देकर शरारती तत्वों पर कार्यवाही की मांग की है।

Conclusion:वही एसपी देहात नवनीत सिंह ने तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वही घटना को लेकर देवबंद दारुल उलूम के उलेमाओं ने विरोध जाहिर किया है और शरारती तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।

बाइट-- जव्वाद (पीड़ित तलबा)
बाइट-- मौलाना दाऊद कासमी (तलबा देवबंद दारुल उलूम)
बाइट-- नवनीत सिंह (एसपी देहात)
बाइट-- कारी इसहाक़ गोरा (देवबंद उलेमा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.