लक्सर: नगर के सुल्तानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही गुस्साएं लोगों ने नायाब तहसीलदार मंगेश त्यागी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा है. जिसमें उन्होंने इस विधेयक को नामंजूर किए जाने की मांग की है.
बता दें कि शुक्रवार को लक्सर के सुल्तानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर इस बिल को निरस्त किए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने एसडीएम के प्रतिनिधि के रूप में नायाब तहसीलदार मंगेश त्यागी को ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़े: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर वकीलों ने किया सचिवालय कूच, दी चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार देश को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास कर रही है. भारत एक सेक्युलर देश है. यह सभी धर्म और जातियों के लोगों को समानता से जीने का अधिकार है. देश के संविधान मे भी धर्म जाति के नाम पर कोई असमानता नहीं है. लेकिन इस बिल में धार्मिक आधार पर नागरिकता देने का प्रावधान है. ऐसे में साफ है कि केंद्र की सरकार संविधान के खिलाफ कार्य कर रही है.