हरिद्वार: बीती 12-13 अक्टूबर की रात रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मुख्य आरोपी को सतेंद्र उर्फ धर्मेंद्र को पुलिस ने मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध बाइक सवार की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया गया और रेगुलेटर पुल के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से करीब 8 राउंड फायरिंग की गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बदमाश सतेंद्र नगली थाना सकोती जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.
गौर हो कि बीते दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में एक बुजुर्ग दंपति पीएस अग्रवाल और उनकी पत्नी गायत्री उर्फ बीना अग्रवाल के मर्डर से सनसनी फैल गई थी. रानीपुर कोतवली क्षेत्र के शिवलिक नगर में एक बुजुर्ग दंपति की अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस को दंपति के शव अलग-अलग कमरों से बरामद हुए थे. घटना के बाद से ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही थी. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया था.
यह भी पढ़ें- हुक्का बार में लड़के-लड़कियां छलका रहे थे जाम और हुक्के के कस, तभी अचानक पहुंच गई पुलिस...
शातिर बदमाश शिवालिक नगर में हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या का मुख्य आरोपी भी है. वहीं, सोमवार शाम पुलिस ने इस डबल मर्डर के आरोपी बदमाश विपिन उर्फ भीम निवासी खतौली जिला मुजफ्फरनगर को देर रात गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद विपिन उर्फ भीम ने इस हत्या में कई खुलासे किए थे. एक अन्य साथी व घटना में मुख्य आरोपी सतेंद्र उर्फ धर्मेंद्र के बारे में भी पुलिस को बताया था.
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि शिवालिक नगर स्थित बुजुर्ग दंपति की हत्या बीती 12-13 अक्टूबर की रात हुई थी, जिसके बाद से ही पुलिस इस केस में तत्परता से कार्य कर रही थी. सोमवार शाम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी की सूचना पर उसके एक अन्य साथी की पुलिस तलाश कर रही थी. इसी क्रम में मंगलवार सुबह पुलिस को एक संदिग्ध बाइक सवार की सूचना मिली थी, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया गया और रेगुलेटर पुल के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.