लक्सर: सोमवार को नगर पालिका परिषद के सहयोग से वार्ड नंबर दो के स्वच्छता कूड़ा निस्तारण केन्द्र में कूड़े से खाद बनाने की मशीन का उद्घाटन किया गया. मशीन का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अम्बरीश गर्ग ने किया. इस मशीन से पूरे नगर पालिका के कूड़े से खाद बनाई जाएगी.
इस मौके पर चेयरमैन अम्बरीष गर्ग ने बताया कि कुछ वार्डों में कूड़े से खाद बनाने वाली मशीनें लगाई गईं हैं. नगर पालिका परिषद लक्सर की तरफ से डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित किया जाता है. साथ ही शहर में जगह-जगह बनाए गए कूड़ेदानों की जगह कंपोस्ट स्टेशन बनाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू, इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा
इसके साथ ही नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी गौहर हयात ने बताया कि इस मशीन से मौके पर ही कूड़े-कचरे का निस्तारण करना संभव होगा. जिससे क्षेत्र को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी और पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा. उन्होंने आगे बताया कि पार्क में लगाई गई मशीन का पहले 15 दिन तक ट्रायल किया गया. मशीन में कूड़ा डालने पर किसी भी प्रकार की गंध नहीं आएगी. अब लक्सर में नगर पालिका की तरफ से एक रिक्शा लगाया जाएगा, जिसमें गीला और सूखा कूड़ा एकत्रित किया जाएगा. इसके लिए नगरवासियों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने कूड़ा निस्तारण केन्द्र में पौधरोपण भी किया.