हरिद्वार: स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Sanitation Survey 2022) में नगर निगम हरिद्वार को बेस्ट गंगा टाउन का अवॉर्ड मिला (Haridwar got Best Ganga Town Award) है. जिससे नगर निगम के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में उत्साह देखा जा रहा है. इस अवॉर्ड के पीछे अधिकारियों ने नगर निगम के तमाम सफाई कर्मचारियों और अपने पार्षदों का हाथ बताया है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल इससे भी बेहतर परिणाम हरिद्वार नगर निगम (Municipal Corporation Haridwar) देगा.
नगर निगम और नगर पालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण देशभर में कराती है. जिसके तहत केंद्र की टीम नगर निगम और नगर पालिकाओं में जाकर वहां की सफाई व्यवस्था के अलावा लोगों से भी नगर निगम कर्मचारियों की कार्य क्षमता के बारे में पूछताछ करती है. जिसके आधार पर सर्वेक्षण का रिजल्ट निकाला जाता है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें नगर निगम हरिद्वार को गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे ज्यादा साफ सफाई से परिपूर्ण शहर माना गया है. इसलिए हरिद्वार को बेस्ट गंगा टाउन के खिताब से नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें: पूर्व DGP आलोक बी लाल ने वनंत्रा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने को बताया गलत, दिए ये तर्क
क्या कहती हैं मेयर: हरिद्वार महापौर अनीता शर्मा ने कहा नगर निगम के अधिकारियों से लेकर छोटे से छोटे कर्मचारी की मेहनत भी इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में रंग लाई है. इस अवॉर्ड के पीछे हमारे पार्षदों का भी बहुत बड़ा हाथ है, जो समय-समय पर हमें हमारी गलतियां बताते थे. ताकि, उन्हें समय रहते सुधार कर बेहतर परिणाम दिए जा सकें. नगर निगम में कभी भी यह नहीं देखा गया कि कौन सा पार्षद किस पार्टी का है. हम सब ने एकजुट होकर काम किया है. इसी का परिणाम है कि हमें पहला स्थान मिला है, जो हम सब के लिए गौरव की बात है.
क्या कहते हैं अधिकारी: नगर निगम हरिद्वार के एमएनए दयानंद सरस्वती ने कहा धर्मनगरी को बेस्ट गंगा टाउन का अवॉर्ड स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में दिया गया है. जिसकी तैयारी हम पहले से ही कर रहे थे. हमारी कोशिश थी कि इस बार कुछ अच्छा किया जाए. बीते साल से ही हमने इसकी तैयारी की थी. इसके लिए गंगा घाट, सड़कें, गलियां और मोहल्ले सभी जगह साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया था.
योजना के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित किया गया. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को दोबारा चालू किया गया. इस परिणाम से हमें आशा है कि हमारी ओवरऑल रैंकिंग भारत में और ज्यादा ऊपर होकर आएगी. अगले साल के लिए नवंबर से हम काम शुरू कर देंगे. तकनीकी रूप से नगर निगम को और सुदृढ़ बनाया जाएगा. अगली बार हमारा प्रदर्शन इस बार से भी बेहतर होगा.