ऋषिकेश: मुनिकी रेती पुलिस ने एटीएम ठगी करने वाले दो युवकों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. मुनि की रेती पुलिस के मुताबिक, अनुसूया रावत ने थाना मुनि की रेती में युवकों के खिलाफ एटीएम बदलकर डेढ़ लाख रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया था.
जिसके बाद मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने की. सुराग मिलने पर संजय सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी हरियाणा को ट्रेस करते बुधवार शाम दोनों एटीएम ठगों को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: लक्सर: गोकशी मामले में तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार
वहीं, आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में भी मुकदमा पंजीकृत है. आरोपी द्वारा एटीएम के अंदर खड़े होकर किसी भी व्यक्ति को धन निकासी में परेशानी होने पर सहायता के बहाने उसका एटीएम बदल दिया जाता था. इसी दौरान उसका कोड उसके हाथ आ जाता था. इसके बाद अन्य एटीएम का प्रयोग कर उसके खाते से रुपये निकाल लिए जाते थे.