ETV Bharat / state

देहरादून से बेटियों को पिता से मिलवाने रुड़की पहुंची मां हुई लापता, लेटर देकर पुलिस के पास भेजा था

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 7:49 AM IST

पारिवारिक झगड़े कैसे बच्चों के बचपन को प्रभावित करते हैं इसका एक नमूना रुड़की में देखने को मिला है. यहां आपसी मनमुटाव के चलते दूर रह रहे दंपति की दो बच्चियां कोतवाली पहुंची तो मामले का पता चला. दरअसल पत्नी देहरादून में रहती है और पति रुड़की में रहता है. बच्चियों को पिता से मिलाने के लिए मां रुड़की पहुंची. उसने बच्चियों को लेटर देकर पुलिस के सामने पढ़ने को कहा और खुद कहीं चली गई. आगे पढ़िए ये पूरी मार्मिक कहानी.

mother went missing
रुड़की समाचार

रुड़की: देहरादून से बेटियों को उनके पिता से मिलवाने के लिए रुड़की आई महिला लापता हो गई है. महिला ने लापता होने से पहले बेटियों को एक मार्मिक पत्र देकर कोतवाली में ही इसे पुलिस को देने के लिए कहा था. पुलिस ने दोनों बहनों को उनके पिता से मिलवा दिया. अब पुलिस इनकी मां को तलाश रही है.

ये है पूरी कहानी: बता दें कि देहरादून के सुभाषनगर निवासी एक महिला का पति रुड़की के गणेशपुर में प्राइवेट नौकरी करता है. लड़ाई के चलते उसकी सास भी अपने बेटे के साथ रुड़की रहने के लिए कुछ साल पहले आ गई थी. महिला की दो बेटियां कक्षा सात और कक्षा नौ में देहरादून के एक स्कूल में पढ़ती हैं. काफी समय से महिला का पति देहरादून मिलने नहीं आ रहा था. महिला कमरे का किराया भी नहीं दे पा रही थी.

बेटियों को पिता से मिलाने के लिए मां की कहानी: इसके चलते ही सोमवार को महिला अपनी दोनों बेटियों को पिता से मिलाने के लिए रुड़की आ गई. महिला को नहीं पता था कि उसका पति कहां नौकरी करता है. रुड़की में रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद महिला ने अपनी दोनों बेटियों को एक पत्र दिया. महिला ने अपने बेटियों से बोला कि वह यह पत्र लेकर कोतवाली चली जाएं और पुलिस के सामने ही इसे पढ़ें. वह उनके पिता को लेकर आ रही है.

बच्चियों ने पत्र पढ़ा तो हैरान रह गई पुलिस: मां की बातों में आकर दोनों बहनें रास्ता पूछते पूछते कोतवाली पहुंच गईं. कोतवाली में पुलिस के सामने उन्होंने पत्र पढ़ा तो वह जोर-जोर से रोने लगीं. दोनों बहनों ने बताया कि मां ने पुलिस के सामने यह पत्र पढ़ने के लिए कहा था. महिला डेस्क प्रभारी रीना रावत ने पत्र पढ़ा तो वह दंग रह गईं. पत्र में महिला ने लिखा था कि उसका पति उन पर शक करता है. उनका आए दिन उत्पीड़न करता है. वह देहरादून में कैसे रह रही हैं, इसकी सुध नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़िए: पिता ने रेप के आरोपी बेटे को बचाने के लिए कर डाला ये 'काम', कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

पुलिस को अब मां की तलाश: महिला ने पुलिस से पति की तलाश कर बच्चों को उनकी सुपुर्दगी में दिए जाने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने इनके पिता और मां की तलाश शुरू की. देर शाम पिता को पुलिस ने तलाश कर लिया, लेकिन मां का पता नहीं चल पाया. पुलिस ने दोनों बहनों को उनके पिता की सुपुर्दगी में दे दिया है. उनकी मां की तलाश की जा रही है.

रुड़की: देहरादून से बेटियों को उनके पिता से मिलवाने के लिए रुड़की आई महिला लापता हो गई है. महिला ने लापता होने से पहले बेटियों को एक मार्मिक पत्र देकर कोतवाली में ही इसे पुलिस को देने के लिए कहा था. पुलिस ने दोनों बहनों को उनके पिता से मिलवा दिया. अब पुलिस इनकी मां को तलाश रही है.

ये है पूरी कहानी: बता दें कि देहरादून के सुभाषनगर निवासी एक महिला का पति रुड़की के गणेशपुर में प्राइवेट नौकरी करता है. लड़ाई के चलते उसकी सास भी अपने बेटे के साथ रुड़की रहने के लिए कुछ साल पहले आ गई थी. महिला की दो बेटियां कक्षा सात और कक्षा नौ में देहरादून के एक स्कूल में पढ़ती हैं. काफी समय से महिला का पति देहरादून मिलने नहीं आ रहा था. महिला कमरे का किराया भी नहीं दे पा रही थी.

बेटियों को पिता से मिलाने के लिए मां की कहानी: इसके चलते ही सोमवार को महिला अपनी दोनों बेटियों को पिता से मिलाने के लिए रुड़की आ गई. महिला को नहीं पता था कि उसका पति कहां नौकरी करता है. रुड़की में रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद महिला ने अपनी दोनों बेटियों को एक पत्र दिया. महिला ने अपने बेटियों से बोला कि वह यह पत्र लेकर कोतवाली चली जाएं और पुलिस के सामने ही इसे पढ़ें. वह उनके पिता को लेकर आ रही है.

बच्चियों ने पत्र पढ़ा तो हैरान रह गई पुलिस: मां की बातों में आकर दोनों बहनें रास्ता पूछते पूछते कोतवाली पहुंच गईं. कोतवाली में पुलिस के सामने उन्होंने पत्र पढ़ा तो वह जोर-जोर से रोने लगीं. दोनों बहनों ने बताया कि मां ने पुलिस के सामने यह पत्र पढ़ने के लिए कहा था. महिला डेस्क प्रभारी रीना रावत ने पत्र पढ़ा तो वह दंग रह गईं. पत्र में महिला ने लिखा था कि उसका पति उन पर शक करता है. उनका आए दिन उत्पीड़न करता है. वह देहरादून में कैसे रह रही हैं, इसकी सुध नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़िए: पिता ने रेप के आरोपी बेटे को बचाने के लिए कर डाला ये 'काम', कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

पुलिस को अब मां की तलाश: महिला ने पुलिस से पति की तलाश कर बच्चों को उनकी सुपुर्दगी में दिए जाने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने इनके पिता और मां की तलाश शुरू की. देर शाम पिता को पुलिस ने तलाश कर लिया, लेकिन मां का पता नहीं चल पाया. पुलिस ने दोनों बहनों को उनके पिता की सुपुर्दगी में दे दिया है. उनकी मां की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.