हरिद्वार: कल से श्रावण मास शुरू होने वाला है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार पहले ही कांवड़ यात्रा स्थगित कर चुकी है. ऐसे में धर्मनगरी में कांवड़ियों के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज शाम से जिले के सभी बॉर्डर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी जाएगी.
बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है. हरिद्वार आने वाले लोगों को RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि 900 से अधिक पुलिसकर्मी जिले के बॉर्डर, गंगा घाटों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर तैनात किए गए हैं. इसमें पीएसी की भी 10 कंपनियां शामिल हैं.
पढ़ें- सीएम धामी का नगला में जोरदार स्वागत, शहीद स्मारक जाकर दी श्रद्धांजलि
एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. आज शाम इसे लेकर ब्रीफिंग भी की जाएगी. जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया जाएगा. साथ ही एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने भी हमें सहयोग करने का पूरा आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कोई भी कांवड़िया हरिद्वार में न आ सके इसके लिए पूरी तैयारी और प्लानिंग कर ली गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में लगेगा देश का पहला बायनरी जियोथर्मल पावर प्लांट, जानिए खासियत
उन्होंने बताया हरियाणा और उत्तर प्रदेश से ही सबसे ज्यादा कांवड़िए उत्तराखंड आते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा फोर्स उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर लगाई गई है. एसएसपी हरिद्वार ने बताया हरियाणा से 31.67 %, उत्तर प्रदेश से 26.67 %, पंजाब से 8.33 %, दिल्ली से 16. 67 %, राजस्थान से 5 % कांवड़िये उत्तराखंड आते हैं.