रुड़की: वायरल वीडियो के संबंध में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने कैंप कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई. उन्होंने बताया कि जिन लोगों कृत्य किया है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. जल्द ही पूरे प्रकरण की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्हीं की पार्टी के कुछ नेता उनकी छवि धूमिल करने का असफल प्रयास कर रहे हैं. अपनी ही पार्टी के नगर पंचायत झबरेड़ा चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए विधायक कर्णवाल ने कहा कि जितना काम उनके 5 साल के कार्यकाल में हुआ है, उतना पिछले 35 सालों में भी झबरेड़ा विधानसभा में कार्य नहीं हुए.
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार अपनी विधानसभा में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं. इसी बात से नाखुश होकर कुछ अपने ही लोग उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के द्वारा उनके साथ अभद्र टिप्पणी की थी और जातिसूचक शब्द कहे गए थे. उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. जल्द ही पूरे प्रकरण की जांच होकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें- देवभूमि में आसमानी आफत: पहाड़ से मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त, बारिश-बादल फटने से 5 की मौत
गौरतलब है कि बीते दिन विधायक देशराज कर्णवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था, जिसमे कुछ ग्रामीणों के द्वारा विधायक को खूब खरीखोटी सुनाई गई थी. वीडियो में लाठी से पीटने तक कि चेतावनी भी दी गई थी, जिस मामले में विधायक देशराज कर्णवाल ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही पूरे प्रकरण को एक षड्यंत्र बताते हुए अपनी पार्टी के कुछ नेताओं पर आरोप लगाए है.