रुड़की: खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बड़ा झटका लगा है. लंबे समय से फरार चल रहे चैंपियन सर्मथक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे समर्थक की तलाश की जा रही है.
झबरेड़ा बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. कुछ समय पहले कर्णवाल की पत्नी और भाजपा नेत्री वैजयंती माला की तहरीर पर चैंपियन के तीन समर्थकों के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें चैंपियन के एक समर्थक राव कुर्बान ने हाई कोर्ट से स्टे ले लिया था. जबकि उसके दो साथी फरार चल रहे थे.
पढ़ें-NEET 2019: दून के वैभव गर्ग बने उत्तराखंड टॉपर, ऑल इंडिया में हासिल की 74वीं रैंक
काफी समय से पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में थी. जिसके बाद बीते बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों में से एक आरोपी पहल सिंह को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है.
सीओ सिटी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि तीसरे आरोपी पप्पू सिंह की आज सरेंडर करने की आखरी तारीख है. अगर आज वो कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है तो कोर्ट से उसके घर की कुर्की करने के आदेश लिए जाएंगे. वही राजनीतिक गलियारों में चैंपियन के समर्थक पहल सिंह की गिरफ्तारी के बाद चर्चाएं गरम हैं.