रुड़की: गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. रुड़की के ईदगाह चौक पर जैसे ही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली रोड क्रॉस कर रही थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में बड़ा नुकसान नहीं हुआ. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
तड़के करीब साढ़े पांच बजे रुड़की ईदगाह चौक पर जैसे ही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली रोड क्रॉस कर रही थी, तभी पीछे से आ रहे फलों से भरे तेज रफ्तार एक मिनी ट्रक का चालक ट्रक की रफ्तार को संभाल नहीं पाया और उसकी ट्रैक्टर-ट्राली के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई. आगे जाकर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
पढ़ें: कोरोनिल विवाद पर बाबा रामदेव का जवाब, PM मोदी को बताया राष्ट्रपुरुष
गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, ट्रक पलटने से पास की एक दुकान को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ है.