लक्सर: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित लक्सर में राज्य का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है. इसके बावजूद लक्सर जंक्शन पर कई रेलगाड़ियों का आवागमन नहीं होता है. ये रेलगाड़ियां लक्सर से 5 किलोमीटर पहले बने बाईपास से गुजर जाती हैं. लक्सर की जनता ने बाईपास से जाने वाली ट्रेनों को लक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकवाने की मांग की है. जनता ने रेलवे अंडरपास बनाने की मांग का ज्ञापन रेल मंत्री को भेजा है.
लोगों का कहना है कि वो सरकार के प्रतिनिधियों, सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों से इस बारे में कई बार मांग कर चुके हैं. उनकी मांग अब तक अनसुनी ही है. सामाजिक कार्यकर्ता पंकज गुप्ता एडवोकेट ने एक बार फिर उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के मार्फत केंद्रीय रेलमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने ऋषिकेश से वैष्णो देवी जाने वाली कटरा-हेमकुंड एक्सप्रेस (14609), ऋषिकेश-बाड़मेर लिंक एक्सप्रेस (24887), देहरादून से काठगोदाम-नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस (12091) के स्टॉपेज लक्सर रेलवे स्टेशन पर कराए जाने की मांग की है.
हरिद्वार-पुरकाजी राजमार्ग पर रेलवे फाटक के स्थान पर रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाई ओवर बन जाने के कारण नागरिकों को लाइन पार आने- जाने के लिए अंडरपास की अति आवश्यकता है. इसके लिए क्षेत्र की जनता ने काफी प्रयास किए हैं. इसके लिए शासन से निर्माण हेतु प्रस्ताव और पैसा भी स्वीकृत हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय व्यापारियों कि हठधर्मी के कारण यह अंडरपास नहीं बन पा रहा है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में किसानों की पंचायत, धरने को धार देने के लिए बनाई रणनीति
एडवोकेट पंकज गुप्ता ने पत्र के माध्यम से अंडरपास का निर्माण अति शीघ्र करवाने की मांग की है. उनका कहना है कि ये निर्माण होने से क्षेत्र की जनता ही नहीं आसपास के ग्रामीणों को भी बहुत लाभ होगा.